Aware Of Traffic Rules : बच्चों में शुरुआत से ही यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना ही मुख्य उद्देश्य: पुलिस अधीक्षक उपासना

0
196
पुलिस अधीक्षक कैथल उपासना आईपीएस।
पुलिस अधीक्षक कैथल उपासना आईपीएस।

Aaj Samaj (आज समाज), Aware Of Traffic Rules, मनोज वर्मा, कैथल:
पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) करनाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी जिलों में यातायात को लेकर स्कूल स्तरीय सडक़ सुरक्षा क्विज कम्पीटीशन करवाया जाएगा। जिला कैथल में पहले राउंड की 13 अक्तूबर तथा दूसरे राउंड की 27 अक्टूबर को इस क्विज कम्पटीशन की परीक्षा करवाई जाएगी। यह परीक्षा चार स्तरों पर होगी।

पहले लेवल में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी, लेवल 2 में कक्षा 6 से 8, लेवल 3 में कक्षा 9 से 12वीं तथा लेवल 4 में कॉलेज व इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता 4 स्तरों जिसमें ब्लॉक स्तर, उप मण्डल स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर की जाएगी। ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को उप मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उप मण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले का मौका मिलेगा। सभी स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना

पुलिस अधीक्षक उपासना ने कहा कि इस तरह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना है। क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। इस प्रतियोगिता के करवाने का मुख्य उद्देश्य, प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना व दिन -प्रतिदिन बढ़ रही सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है, सभी छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में बढ़ चढक़र भाग लें ।

इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। एसपी ने स्कूलों, कॉलेजों के अध्यापकों से अपील की इस प्रतियोगिता के लिये छात्र-छात्राओं की बढय़िा तैयारी करवाएं ताकि जिला कैथल का पूरे हरियाणा में नाम रोशन हो सके।

यह भी पढ़े  : Drug Free Haryana : सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने रागिनियों, नृत्य व लघु नाटिका के माध्यम से जगाई ड्रग फ्री हरियाणा की अलख

यह भी पढ़े  : Municipal Corporation Commissioner Abhishek Meena : नगर निगम की दुकानों का किराया न भरने वाले दुकानदारों की दुकानें होंगी सील: अदिति, संयुक्त आयुक्त

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE