Municipal Corporation Commissioner Abhishek Meena : नगर निगम की दुकानों का किराया न भरने वाले दुकानदारों की दुकानें होंगी सील: अदिति, संयुक्त आयुक्त

0
268
किराया न भरने वाले दुकानदारों की दुकानें होंगी सील
किराया न भरने वाले दुकानदारों की दुकानें होंगी सील

Aaj Samaj (आज समाज), Municipal Corporation Commissioner Abhishek Meena, प्रवीण वालिया, करनाल 21 सितंबर:
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा के निर्देश पर निगम की दुकानों का रेंट न भरने वाले दुकानों को सील करने की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए सम्बंधित दुकानदारों को तीन नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह दुकानें मेरठ रोड, कम्बोपुरा, राम नगर, प्रेम नगर, कर्ण ताल मार्किट तथा बस स्टैण्ड मार्किट इत्यादि क्षेत्रों की हैं। नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अदिति ने गुरूवार को यह जानकारी दी।

153 दुकानदारों को प्रथम, 141 को द्वितीय तथा 68 को तृतीय नोटिस किया जारी, एक सप्ताह का दिया समय

उन्होंने बताया कि निगम की दुकानों का रेंट न भरने वाले 153 डिफाल्टर दुकानदारों को प्रथम नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद कुछ दुकानदारों ने निगम कार्यालय में आकर अपना किराया नगर निगम के कोष में जमा करवाया। इसके बाद किराया जमा करवाने के लिए 141 दुकानदारों को दूसरा नोटिस तथा 68 दुकानदारों को तीसरा नोटिस जारी कर एक सप्ताह का समय दिया गया था। इनमें से अब तक सिर्फ 4 दुकानदारों ने निगम में किराया जमा कराया है।

संयुक्त आयुक्त ने बताया कि उपरोक्त 68 में से 15 दुकानों का किराया जमा करवाने की एक सप्ताह की अवधि समाप्त हो चुकी है। इन दुकानों को सील करने की कार्रवाई निगम द्वारा प्रारम्भ कर दी गई है। किराया जमा न करवाने वाली उक्त दुकानों को किसी भी समय सील किया जा सकता है। दुकान सील करने के पश्चात सम्बंधित दुकानदार से नियमानुसार किराए की रिकवरी की जाएगी।

नगर निगम ने की रिकॉर्ड रिकवरी-

संयुक्त आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा इस बार रेंट दुकानदारों से रिकॉर्ड रिकवरी की गई है। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ डेढ लाख रुपये की राशि किराए के रुप में निगम के खजाने में जमा हुई है। इसमें दुकानों का किराया और बकाया राशि दोनो शामिल हैं। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वह अपना किराया समय पर नगर निगम के खजाने में जमा करवाते रहें । उन्होंने सभी डिफॉल्टर दुकानदारों से भी पुन: अपील की है कि वह सम्बंधित दुकान का किराया समय रहते नगर निगम के खजाने में जमा करवा दें और दुकान को सील होने से बचा लें। अन्यथा दुकान को हर हाल में सील किया जाएगा।

यह भी पढ़े  : Child Rights Protection : बाल देख रेख संस्थानों में रहने वाले बच्चों से करें अभिभावकों जैसा व्यवहार: अनिल लाठर

यह भी पढ़े  : Motor Cycle Yatra : यात्रा हरियाणा के सभी जिलों से गुजरती हुई 25 सितम्बर को सिरसा में होगी समाप्त 

Connect With Us: Twitter Facebook