Asha Workers Union : वर्कर सरकार के दमन के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी : सुषमा जड़ौला

0
85
सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आशा वर्कर्स व अन्य।
सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आशा वर्कर्स व अन्य।

Aaj Samaj (आज समाज),Asha Workers Union,मनोज वर्मा,कैथल: आशा वर्कर्स यूनियन की विस्तारित जिला बैठक जिला प्रधान सुषमा की अध्यक्षता मे सचिवालय पर हुई। बैठक मे आंदोलन की समीक्षा करते हुए  जिला नेताओ कविता राजौंद, चरणजीत, मेनका व कविता पट्टी अफगान ने बताया कि सरकारी दमन, दबाव व पुलिस ज्यादतियों का सामना करते हुए हड़ताल बदस्तूर 26 दिनों से पूरी मजबूती के साथ जारी है और 28 अगस्त के पंचकूला प्रदर्शन को रोकने के हर हथकंडे को अपनाने के बावजूद सरकार से ज्यादा खफा हुईं है व आंदोलन को तेज कर दिया है। इसी शुक्रवार वर्करो ने पुरे गुस्से व जोश के साथ कड़ी गर्मी के चलते सरकार को जगाने के लिए थाली बजाओ प्रदर्शन किया था। जिसमे गुहला ब्लॉक की प्रधान सुरेंद्र कौर चककर आकर गिर गयी थी व हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था। हलाकि वह अब ठीक है व घर पर चली गयी है।

समीक्षा मे यह भी पाया है कि आशा अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए और ज्यादा जोश मे है। इस अवसर सीटू  के नेता नरेश रोहेड़ा व जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि चार सितम्बर को सीटू से जुड़े मजदूर आशाओ के समर्थन मे हनुमान वाटिका मे इक्क्ठे होंगे व वहां  से प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचेंगे व सरकार को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की जाएगी कि आशाओ को डराना धमकाना छोड़कर बातचीत द्वारा उनके मुद्दों का समाधान किया जाये, नहीं तो सीटू के जुड़े सभी संगठन  आंदोलन का हिस्सा बनने को विवश होंगे।

आशा यूनियन की अन्य नेताओ रोशनी खुरड़ा, सुमन सीवन, संतोष सुल्तानिया, आशा मानस,ममता सिरसल,रानी हाबड़ी, रेनू, सरोज काकौत, उषा, उर्मिला, पूनम, प्रवीण,  सुदेश पाई आदि ने बताया कि पांच सितम्बर को वे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर इक्क्ठी होकर हर गांव व वार्ड मे अनेको टीमें बनाकर जनता से सम्पर्क करेंगी व जनता में हड़ताल पर जाने के कारणों  का खुलासा करेंगी कि वे हड़ताल पर जाने पर क्यों मजबूर हुईं है। अंत में जिला प्रधान सुषमा ने सारे फेंसलो को लागू करने की अपील करते हुए कहा कि  सभी आशा वर्कर्स की जिम्मेदारी है कि अपनी जायज मांगों के लिए पूरी ताकत के साथ आंदोलन की मजबूती के लिए काम करे।

यह भी पढ़े  : Awareness Against Drugs : स्कूल के विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की दी जानकारी, नशे से दूर रहने की दी हिदायत

यह भी पढ़े  : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE