नवांशहर में शुगर मिल में लगे को जनरेशन पावर प्लांट से निकलती राख, से लोग परेशान

0
289
Ash coming out of the cogeneration power plant in the sugar mill in Nawanshahr. people bothered by
Ash coming out of the cogeneration power plant in the sugar mill in Nawanshahr. people bothered by
  • लोक संघर्ष मंच के नेता जसवीर दीप के नेतृत्व में शहर वासियों ने पावर प्लांट का घेराव किया

    नवांशहर, जगदीश :
    लोक संघर्ष मंच नवांशहर की ओर से संयोजक व जसवीर दीप के नेतृत्व में कोजेनरेशन पावर प्लांट शुगर मिल से निकलती जहरीली राख के कारण शहरवासियों को हो रही समस्या के निपटारे के लिए मिल का घेराव कियाl

एसडीएम नवांशहर ने कहा कि प्रदर्शनकारी 16 फरवरी तक का करें इंतजार होगा स्थाई हल

Ash coming out of the cogeneration power plant in the sugar mill in Nawanshahr. people bothered by
Ash coming out of the cogeneration power plant in the sugar mill in Nawanshahr. people bothered by

नोहर शहर के गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब से प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए शुगर मिल तक पहुंचे तथा भारत के बीच में उन्होंने प्रशासन तथा शुगर मिल प्रशासन की ओर से लोगों की समस्या का ध्यान ना करते हुए को जनरेशन पावर प्लांट से निकलती राख का समाधान नहीं किया जिसके चलते पिछले 20 25 दिनों से लोग मामला प्रशासन के ध्यान में ला चुके हैं इसके अलावा प्रशासन द्वारा को जनरेशन प्लांट को बंद करने तथा जरूरत के मुताबिक चलाने की रिपेयर करके बात कही गई थीl प्रदर्शनकारियों ने कहा कि संयंत्र की राख को स्थायी रूप से बंद करने की कपिल सरकार मानेl उधर इस मामले पर एसडीएम नवा शहर नए शहर वासियों के साथ वादा किया कि वह 16 फरवरी तक इंतजार करें उसके बाद राख निकलनी बंद हो जाएगी इसका परमानेंट हल निकालेंगेl उधर लोगों ने प्रशासन से कहा के को जनेश्वर प्लांट से निकलती राख के कारण, शहरवासियों को भयानक बीमारियां हो रही हैं. सरकार लोगों से पक्का समाधान करने का वादा करें नहीं तो लोग फिर संघर्ष करने को मजबूर होंगे।

इस मौके पर जसपाल सिंह गिद्दा, सतनाम सिंह सुजोन, जसविंदर सिंह भंगल, बलजिंदर सिंह, ललित ओहरी, सतीश कुमार लाल, सतनाम सिंह गुलाटी, बलवीर कुम एआर, गुरमिंदर सिंह बडवाल, कुलदीप सिंह सुजों, जरनैल सिंह खालसा, बिल्ला गुर्जर नेताओं ने भी अपने विचार रखे।

ये भी पढ़ें :रोडवेज के बेड़े में नई बसें शामिल करने की योजना कागजों तक ही सीमित.

ये भी पढ़ें : डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने महेंद्रगढ़ में चलाया सफाई अभियान

ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE