प्रदेश में मिट्टी व जल प्रशिक्षण के लिए की 192 प्रयोगशालाओं की व्यवस्था : सांसद संजय भाटिया

0
250
karnal 3
karnal 3
प्रवीण वालिया, करनाल:
7 जुलाईसांसद संजय भाटिया ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रगतिशील किसान सम्मान योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत प्रगतिशील किसान को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5 लाख रुपये, द्वितीय स्थान के लिए दो किसानों को 3-3 लाख रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 5 किसानों को 1-1 लाख रुपये तथा 100 किसानों को 50-50 हजार रुपये के सांत्वना पुरस्कार दिए जा रहे हैं।
सांसद संजय भाटिया ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कोई न कोई योजना बनाते रहते हैं। सरकार की इन योजनाओं से किसान खुशहाली की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रगतिशील किसान ट्रेनर योजना के तहत प्रगतिशील किसान आसपास के कम से कम 10 किसानों को सर्वश्रेष्ठ किसान प्रणाली बनाने के लिए प्रेरित करेगा।
उन्होंने बताया कि सरकार की किसान मित्र योजना के तहत प्रगतिशील किसान, किसान मित्र के रूप में काम करेगा और एककिसान मित्र 100 किसानों की वित्तीय प्रबंधन में मदद करेगा। इस योजना में प्रदेश के 17 हजार किसान मित्र 17 लाख किसानों का मार्गदर्शन करेंगे, सरकार की इस योजना से किसानों को और अधिक बेहतर लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हरित स्टोर के नाम से 2 हजार रिटेल आऊटलेट सरकार द्वारा खोलने का निर्णय लिया है। जो मिनी सुपर मार्किट के रूप में कार्य करेंगे। इन पर सहकारी उत्पादों के साथ स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद भी बेचे जाएंगे। सांसद ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश में मिट्टी व जल प्रशिक्षण की 192 प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही हैं, जिससे किसान अपनी खेत की मिट्टी और पानी का टैस्ट करवा सकेंगे।
SHARE