सेना भर्ती 28 नवंबर से रोहतक में

0
227
Army Recruitment In Rohtak from November 28
Army Recruitment In Rohtak from November 28

अनुरेखा लांबरा,  पानीपत:
पानीपत जिले के युवकों के लिए सेना भर्ती रोहतक में 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक होगी। यह जानकारी रोहतक सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक, कर्नल दीपक ने दी। भर्ती रैली राजीव गांधी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स मे रोहतक, झज्जर, सोनीपत और पानीपत जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जी डी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेडमैन श्रेणी के लिए होगी।

ऑनलाइन पंजीकरण 05 अगस्त 2022 से 03 सितम्बर 2022 तक

भर्ती निदेशक ने बताया कि भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 05 अगस्त 2022 से 03 सितम्बर 2022 तक किया जा चुका है। एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों दारा रजिस्टर की गयी ई मेल आईडी पर 25 अक्टूबर 2022 से भेजे जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटज्वाइनइंडियनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटकॉम वेब साइट पर समर किया जा सकता है।

भर्ती के दौरान नशीली दवाओं का प्रयोग एवं फर्जी दस्तावेजों को पेश न करें

भर्ती निदेशक ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को आगाह किया जाता है कि सेना मे भर्ती नि:शुल्क की जाती है इसलिए वे किसी भी दलालों एवं धोखेबाज़ों के बहकावे मे न आये एवं भर्ती के दौरान नशीली दवाओं का प्रयोग एवं फर्जी दस्तावेजों को पेश न करें जिससे उनको नुकसान हो सकता है। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिये निम्नलिखित दस्तावेज़ लाना अनिवार्य है अन्यथा भर्ती मे भाग नहीं लेने दिया जायेगा । अभ्यर्थियों को एड्मिट कार्ड, आरिजनल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, ओपन स्कूल प्रमाणपत्र के साथ टीसी/एसएलसी प्रमाणपत्र जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ, जाति प्रमाणपत्र, मूल निवास प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि एफिड़ेविट
(प्रारूप डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटज्वाइनइंडियनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटकॉम वेब साइट पर है)। इसके अलावा अविवाहित प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक के साथ साथ 20 पास पोर्ट साइज फोटोग्राफ भी अभ्यर्थी साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को उपरोक्त सभी कागजातों की 2 अतिरिक्त फोटोकोपी लेकर आना अनिवार्य है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से भर्ती की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करने का निरोध किया है।\

ये भी पढ़ें : बिहार के छोरे समर्पण वर्मा का कमाल: मिला ऑल इंडिया 125वां रेंक

ये भी पढ़ें : पानीपत क्लब में चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत स्वस्थ भारत खुशहाल भारत थीम पर कार्यक्रम

ये भी पढ़ें : 29 लाख की लागत से वार्ड 26 में बनेंगी सड़के

 Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE