भ्रष्टाचार उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टॉप लीडर्स के नामों की घोषणा 

0
819
stop-corruption- 111
stop-corruption- 111
करनाल।  (प्रवीण वालिया) राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने एंटी करप्शन फाउंडेशन आॅफ इंडिया रजिस्टर्ड नीति आयोग और एमएसएमई भारत सरकार की ओर से भ्रष्टाचार उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टॉप लीडर्स के नामों की घोषणा की। इस अवसर पर एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की बैठक में तेलंगाना से प्रदेश अध्यक्ष जाकिर शरीफ सईद ने विशेष रूप से अपनी टीम सहित शिरकत की, उनका बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया द्वारा प्रतिमाह भ्रष्टाचार उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्पूर्ण भारतवर्ष से टॉप लीडर्स को सम्मानित किया जाता है, उन्हें पोस्ट द्वारा अवार्ड सर्टिफिकेट और उपहार भेजा जाता है।
इन नामों की घोषणा की गई
नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि जून माह के एक्सीलेंस परफॉर्मेंस अवार्ड्स के लिए राणा तबस्सुम, मोहम्मद इकबाल मंसूरी, विशाल काठ, विजय गुप्ता, मुकेश सैन, मोहमद सुलेमान, नवीन व्यास, गौरव गाबा, चेतन गोयल, डॉ बरनाली शर्मा, अंजन मुखर्जी, रवि शर्मा, सहर्ष जैन, मनदीप सिंह, रोहित शर्मा, गुलाम कुरेशी, इमाम बाशा, पी प्रभु, नीलम ठाकुर, टाली योरम,अविनाश सिंह, शोभा जयवंत, पुण्या प्रियंका नायक, धनंजय महात्रे, शाह हुसैन, अमित मानकेट, डॉ विवेक त्रिपाठी, सलमान मुंगरे, एडवोकेट पुनीत छाबड़ा, मधु, राजचंद्रशेखर, तरणप्रीत सिंह, सतनाम सिंह, दुलेरा नरेश भाई, राकेश कुमार चौधरी, अनिल भट्ट, अनिल व्यास, फ्रैंक गर्ग, अशफाक, निजामुद्दीन, कादिर कुरेशी, प्रियंक भाई,विकास कुमार सिंह, शबाब चौधरी, गुरविंदर सिंह, सुरिंदर सिंह,  हिरण्या चौधरी, अपसेन मिसल, उमंग, गगनदीप मल्होत्रा, पंकज कुमार, वसीम अकरम, हेमन्त कुमार, डॉ लालभाई, कांतिलाल मेघवाल, ईशान उप्पल, एकता डांग, परमजीत सिंह दुआ, अल्ताफ हसन, संजय गोयल, विशाल कुमार, नारायण स्तपुते, नयन ज्योति, आंद्रे ब्रेन, सुधीर मिश्रा, जीतू सैकिया, जैनिश वर्मा, तजिंदर सिंह, पारस कुमार, रूपेश जैन, नवनीत सक्सेना, अमित दीवान, अश्वनी पांडे, अंजार आलम, अलीम खान, के पी अनिल, लक्ष्मण सिंह, दीप राम, सईद सादिक, नबेन्दू, विजय गर्ग, कल्याण पॉल, चुन्नू सिंह, अंकित जैन, जाहिरा, जोगेश कुमार, कृष्ण कुमार मिश्रा, निजामुल, सौरभ मीना, सादिक अली आदि के नामों की घोषणा की गई है।
SHARE