नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बम बम सेवा दल के तत्वाधान मे बुधवार को सुबह 10:00 बजे मोदाश्रम मन्दिर प्रांगण में विशाल अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सेवा दल के कार्यकारिणी सदस्य अंकित दीवान ने बताया कि गोवर्धन के पर्व पर मौदा आश्रम मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद बनाया जाएगा जिसमें मूंग, चावल, कढ़ी, बाजरा व स्वादिष्ट सब्जी का भोग सुबह 10:00 बजे भगवान कृष्ण को लगा कर मौदा आश्रम मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद बाटा व खिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बम बम सेवा दल द्वारा समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अनेकों कार्य किए जाते रहे हैं।
इस अवसर पर भी प्रसाद वितरण थर्माकोल की पत्तलों में ना करते हुए पत्तों वाली पत्तलों में किया जाएगा जो पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचाएगी, बल्कि इनको जमीन में दबा देने से जमीन की उर्वरा शक्ति भी बनी रहेगी। दीवान ने बताया कि प्रसाद वितरण पॉलिथीन की थैलियों में व प्लास्टिक के बैग में नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने नगर वासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण कर अपने शरीर को निरोग बनाएं तथा धर्म लाभ उठाएं।
ये भी पढ़ें : सूर्यग्रहण मेला में जनसंपर्क विभाग कुरुक्षेत्र के सूचना केंद्र बने मेले में बिछड़े लोगों को मिलाने का सहारा
ये भी पढ़ें : ब्रह्मसरोवर के पवित्र जल में युधिस्टर घाट पर सबसे पहले नागा साधुओं ने मोक्ष की डुबकी लगाई