आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन

0
223
Anganwadi Worker's Assistant Union

संजीव कौशिक, रोहतक:

आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा रजिस्ट्रेशन नंबर 1996 की प्रदेश कमेटी की मीटिंग बस अड्डे के सामने हुड्डा सिटी पार्क रोहतक में संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता यूनियन की राज्य प्रधान श्रीमति कृष्णा मंढाना ने की , मीटिंग का संचालन राज्य महासचिव श्रीमति पुष्पा दलाल ने किया। ऑगनबाङी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा के कार्यालय सचिव ईश्वर सिंह राठी ने संबोधित करते हुए कहा की सरकार ने अभी तक 16 वर्करों व एक हेल्पर को बहाल नहीं किया है। ऊपर से 75% मानदेय काट लिया।

हरियाणा सरकार ने मासिक बढ़ोतरी अभी तक नहीं लागू की

सेन्टरों का बकाया किराया व मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा 2018 में कार्यकर्ता के मानदेय में 1500 रुपए और सहायिका को ₹750 मासिक बढ़ोतरी करने की घोषणा को हरियाणा सरकार ने अभी तक लागू नहीं किया है। महंगाई भत्ते की दो किस्तों का भूगतान भी अभी तक नहीं किया है। पोषण ट्रैकर का काम जबरन ऑनलाइन करने के लिए दबाव डाला जा रहा है, जबकि कर्मियों को फोन अभी तक उपलब्ध नहीं कराया है। आंगनबाड़ी वर्कर से विभाग से बाहर के कार्य भी जबरन करवाये जा रहे हैं। अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। उपरोक्त पर विचार विमर्श के बाद तय हुआ कि अगर इन मांगों को तुरंत नहीं माना गया तो आगामी 12 अक्टूबर को प्रांत के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किए जाएंगे ओर ज्ञापन सरकार को भेजे जाएगें।

 

मांगों के लिए आंदोलन जारी

एआईयूटीयूसी के राज्य सचिव कामरेड हरिप्रकाश ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा की बहनों ने 118 दिन तक लगातार लड़ाई लड़ करके प्रदेश और देश की आंगनवाड़ी कर्मियों के सामने एक नई मिसाल पेश की है। आंदोलन को तोड़ने के लिए सरकार ने बहुत हथकंडे अपनाए लेकिन इन सबके बावजूद भी ऑंगनबाङी कर्मी आंदोलन पर डटे रहे और अपनी मांग मनाई और बहनों को बहाल भी कराया। जो बहनें अभी भी बहाल नहीं हुई हैं, उनको भी बाल कराया जाएगा। साथ ही बाकी की सभी मांगों के लिए आंदोलन जारी रहेगा। कामरेड हरिप्रकाश ने आगे कहा कि सरकार की निजीकरण सहित तमाम जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी। यह काम अपनी यूनियन को मजबूत करके ही किया जा सकेगा। अतः अपने संगठन को मजबूत करे। समझदारी को बढाए। आज की मीटिंग में सुनिता,संतोष सरोहा,रोशनी चौधरी,बिन्दू शर्मा,कान्ता, सुनिल, कृष्णा देवी, कृष्णा कुमारी,सविता,अनिता,अनिता कुमारी, संतोष; शेर सिंह, कृष्ण, जयभगवान आदि उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE