Amarnath Pilgrimage: यात्रा फिर से शुरू, 7908 यात्रियों का नया जत्था जम्मू से रवाना

0
158
Amarnath Pilgrimage
Amarnath Pilgrimage: यात्रा फिर शुरू, 7908 तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू से रवाना

Amarnath Yatra Today Update, (आज समाज), जम्मू: पवित्र अमरनाथ यात्रा एक दिन के निलंबन बाद आज फिर शुरू हो गई है। गौरतलब है कि कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन होने बाद गुरुवार को यात्रा को निलंबित रखा गया था। इसके बाद आज 7,900 से ज्यादा तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ मंदिर के लिए जम्मू के आधार शिविर से रवाना हुआ।

पहलगाम और बालटाल से भी यात्रा फिर शुरू

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के पहलगाम और बालटाल के दो आधार शिविरों से भी यात्रा फिर से शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में, 7,908 तीर्थयात्रियों का 16वां जत्था आज जम्मू से रवाना हुआ। इन श्रद्धालुओं में 1,613 महिलाएं, 5,957 पुरुष, महिलाएं, 310 साधु-साध्वियां और 26 बच्चे शामिल हैं। यह जत्था 261 वाहनों में जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे से 4 बजकर 25 मिनट के बीच रवाना हुआ।

बाबा बर्फानी के दर्शनाथ हर वर्ष पहुचते हैं लाखों श्रद्धालु

जम्मू और कश्मीर में समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ तीर्थस्थल (बाबा बर्फानी) के दर्शनाथ हर वर्ष लाखों श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर पहुंचते हैं। वे लंबी दूरी या तो दक्षिण कश्मीर में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग से या उत्तरी कश्मीर में सीधे लेकिन 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से यात्रा करते हैं।

पहले 15 दिन में 2.51 लाख तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

भारी बारिश सहित खराब मौसम के कारण गुरुवार को यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी। लेकिन स्थिति में सुधार होने पर तीर्थयात्रा जारी रखने की अनुमति दे दी गई। जम्मू और कश्मीर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) ने पिछले कल बताया कि 3 जुलाई को वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से पहले पंद्रह दिनों में 2.51 लाख तीर्थयात्री पवित्र अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, अकेले गुरुवार दोपहर 2:00 बजे तक 5,110 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताई भीड़ बढ़ने की उम्मीद

यात्रा शुरू होने के बाद से ही देश-विदेश से श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर आ रहे हैं और आस्था की इस यात्रा के लिए बेहद उत्साह दिखा रहे हैं। साथ ही, वे यात्रा की सेवाओं और कुशल प्रबंधन की भी सराहना कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अमरनाथ यात्रा में रिकॉर्ड भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा, अमरनाथ यात्रा 9 अगस्त तक जारी रहेगी और मुझे उम्मीद है कि यह संख्या बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra: भारी बारिश व भूस्खलन के बाद पहलगाम व बालटाल से यात्रा स्थगित