लश्कर-ए-तैयबा के थे बांदीपोरा एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकवादी, एक जा चुका था पाकिस्तान: IGP कश्मीर

0
540
Inspector-General-of-Police-IGP-Kashmir-range-Vijay-Kumar
Inspector-General-of-Police-IGP-Kashmir-range-Vijay-Kumar

आज समाज डिजिटल

बांदीपोरा। जम्मू-कश्मीर के बांदीपारो एनकाउंटर में मारे गए तीन आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के दहशतगर्दों के रूप में हुई है। कश्मीर जोन के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक शाकिर 2018 में वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान भी गया था। आईजीपी ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ आतंकवादी बांदीपोरा के शोकबाबा जंगल में छिपे हुए हैं। इसके बाद हमने सेना के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया। सर्च अभियान शुरू करते हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी वजह से एक जवान घायल हो गया। विजय कुमार ने आगे कहा कि 3 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें लश्कर का एक स्थानीय आतंकी शाकिर भी शामिल है। इलाके में 2-3 आतंकवादी और हो सकते हैं। घायल जवान को लेकर आईजीपी ने बताया कि अब वह ठीक है। पिछल 24 घंटे मं जम्मू कश्मीर में दो एनकाउंटर हुए हैं, बांदीपोरा में और कुलगाम में।

SHARE