AIU Meeting In Hakevi : हकेवि प्रतिनिधि ने एआईयू की बैठक में लिया हिस्सा

0
122
एआईयू की बैठक में प्रतिभागिता करते डॉ. खेराज।
एआईयू की बैठक में प्रतिभागिता करते डॉ. खेराज।

Aaj Samaj (आज समाज), AIU Meeting In Hakevi, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू), नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित बैठक में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने भाग लिया। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि यह बैठक भारतीय विद्यार्थियों के अमेरिका के विश्वविद्यालय मे एक साल की स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिला लेने एवं नए अनुभव प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन हेतु आयोजित की गई। बैठक में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय बोर्ड के सदस्य डॉ. खेराज ने प्रतिभागिता की।

हकेवि के अन्तर्राष्ट्रीय मामलो के अधिष्ठाता प्रो. दिनेश चहल ने बताया की विश्वविद्यालय लगातार राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2000 के क्रियान्वयन के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में कुलपति के नेतृत्व में इस कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। डॉ. खेराज ने एआईयू, नईदिल्ली में आयोजित बैठक के संदर्भ में बताया कि इस बैठक को संघ के अध्यक्ष डॉ. जी.डी. शर्मा एवं संघ के महासचिव डॉ. पंकज मित्तल ने सम्बोधित किया।

इस बैठक के मुख्य वार्ताकार के रूप में इवान पुग विश्वविद्यालय के प्रो. ए. लखटकिया, स्कूल एवं इंजीनियरिंग साइंस एवं मैकेनिक्स पेनेसल्वेनिया स्टेट विश्वविद्यालय यूएसए के प्रो. चार्ल्स गोडफे वाइनडर उपस्थित रहे। डॉ. खेराज के अनुसार विशेषज्ञ वक्ता प्रो. ए. लखटकिया ने अपने संबोधन में भारतीय विश्वविद्यालयों को विश्व के अन्य विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर नए आयामों पर कार्य करने पर जोर दिया। साथ ही साथ उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालयों द्वारा उल्लेखनीय कार्यों को विश्व पटल पर प्रस्तुत कर उनकी जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाने पर भी जोर दिया।

 

SHARE