AGS Transact Technologies IPO को निवेशकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया

0
634
AGS Transact Technologies IPO
AGS Transact Technologies IPO

AGS Transact Technologies IPO को निवेशकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

AGS Transact Technologies IPO :  देश के बड़े पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स में शामिल एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन है। साल 2022 का यह पहला IPO है। अभी तक एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को अच्छा रिस्पांस मिला है। जानकारी के मुताबिक पहले 2 दिन में 1.50 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुक है। (AGS Transact Technologies IPO)

पहले 2 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें 4,05,74,240 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी थी जबकि आॅफर पर 2,86,74,696 शेयर हैं। यानि कि यह आईपीओ दूसरे दिन तक 1.45 गुना सब्सक्राइब हो चुका था।

वहीं रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (फकक) के हिस्से को 2.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसमें 1,43,37,348 शेयर के बदले 2,96,04,140 शेयरों के लिए बोलियां लगी। (AGS Transact Technologies IPO) उधर, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 1.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इस आॅफर में 61,44,578 शेयर के बदले 69,57,930 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।

680 करोड़ रुपए होंगे OFS के तहत जारी

AGS Transact Technologies IPO
AGS Transact Technologies IPO

बता दें कि एजीएस ट्रांजैक्ट के IPO के तहत 680 करोड़ रुपए के शेयर जारी किए जाएंगे। यह सभी शेयर आफर फॉर सेल के तहत जारी होंगे, जिसके जरिए कंपनी के प्रमोटर रवि बी गोयल समेत मौजूदा शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इससे पहले फर्म ने अपने कढड का साइज 800 करोड़ रुपये से घटाकर 680 करोड़ रुपये कर दिया था।

एक लॉट में 85 शेयर

AGS Transact Technologies IPO
AGS Transact Technologies IPO

IPO का प्राइस बैंड 166 से 175 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 85 शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ में एक निवेशक के लिए कम से कम निवेश 14,875 रुपये का होगा। कंपनी के शेयर 1 फरवरी, 2022 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने का अनुमान है।

IPO के तहत आधे शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB ) के लिए रिजर्व रखे गए हैं। QIB के लिए ये 19,428 शेयर प्राइस बैंड के ऊंचे स्तर पर रिजर्व किए गए हैं। पूरे कढड के तहत 13,600 यानी 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों को जारी किए जाने हैं। गैर-संस्थागत निवेशक 15 शेयरों के लिए बिड कर सकते हैं।

क्या काम करती है कंपनी  

AGS Transact Technologies IPO
AGS Transact Technologies IPO

एजीएस ट्रांजैक्ट टेक देश के सबसे बड़े पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स में शामिल है। यह बैंकों और कॉरपोरेट ग्राहकों को डिजिटल और कैश आधारित सॉल्यूशन मुहैया कराती है। यह एटीएम और कैश रिसाइकलर मशीन (सीआरएम) आउटसोर्सिंग और कैश मैनेजमेंट जैसी कस्टमाइज्ड प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके अलावा यह मर्चेंट सॉल्यूशंस, ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग सर्विसेज और मोबाइल वैलेट्स जैसी डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस भी उपलब्ध कराती है।

Also Read: महाराष्ट्र में 24 से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, मिली मंजूरी

Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE