Agriculture Minister Statement: दक्षिण हरियाणा के मरूस्थली क्षेत्र में लिफ्ट इरीगेशन को दिया जाएगा नया स्वरूप

0
384
Agriculture Minister Statement

70 करोड़ की लागत से किया जा रहा है लिफ्ट इरीगेशन परियोजना का जीर्णोद्धार : कृषि मंत्री

पंजाब में आप की सरकार अब दे हरियाणा को दे एसवाईल का पानी : कृषि मंत्री

अमित वालिया,भिवानी:

Agriculture Minister Statement: दक्षिण हरियाणा के मरूस्थली क्षेत्र में हरी-भरी फसल लहलहाने में लिफ्ट इरीगेशन योजना मील का पत्थर साबित हुई थी। चौ. बंसीलाल ने 70 के दशक में तराई वाली नहरों से मोटरों के माध्यम से पानी उठाकर ऊंचे टीलों तक पहुंचाने का काम किया। इसी पैटर्न को आगे बढ़ाने के लिए अब दक्षिण हरियाणा में 70 करोड़ रूपये की लागत से लिफ्ट इरीगेशन व्यवस्था को फिर से पुर्नजीवित करने का कार्य किया जाएगा।

जिसका कार्य जून माह में शुरू हो जाएगा। यह बात हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान करते हुए बताया कि दक्षिण हरियाणा के लोहारू फीडर, जुई कैनाल, देवसर फीडर तथा सिवानी कैनाल में लिफ्ट इरीगेशन के लिए 70 करोड़ रूपये के पंप, मोटर व ट्रंासर्फार्मर खरीदे जाएंगे, इसके लिए हाई परजेज कमेटी की मीटिंग में निर्णय लिया जा चुका हैं। इससे पूरे दक्षिण हरियाणा में नहरी पानी हर खेत तक पहुंच सकेंगा तथा ना केवल पीने के पानी, बल्कि सिंचाई की समस्यसा भी मरूस्थली क्षेत्रों में समाप्त हो जाएगी।

Read Also: shot dead: मक्खन सिंह की पेट्रोल पंप पर गोलियां मारकर हत्या

कृषि बजट 28 प्रतिशत बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि राज्य सरकार ने कृषि बजट को पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 28 प्रतिशत बढ़ाया है तथा नहरी बजट डेढ़ गुणा बढ़ा है। वही पशुपालन के बजट में भी अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी की गई हैं। इस प्रकार राज्य सरकार हरियाणा के किसानों के हितों को सर्वोपरि रख रही है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि फसलों का मुआवजा 12 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रूपये प्रति एकड़ किया गया है। अब तक हरियाणा में 600 करोड़ रूपये फसल खराबे के दिए गए हैं, जिसमें अकेले भिवानी जिला के किसानों को डेढ़ करोड़ रूपये के लगभग आबंटित किए गए हैं।

Read Also: Arun Murder Case Latest Update अरूण के परिजनों ने किया प्रदर्शन, मेयर से मिल गिरफ्तारी की गुहार लगाई

55 से 60 लाख मीट्रिक टन अनाज खरीदने के लिए राज्य सरकार की चारों खरीद एजेंसियां तैयार 

हरियाणा की मंडियों में फसलों की आवक शुरू होने संबंधी प्रबंधों के बारे में कृषि मंत्री ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक मूल्य बाजार में मिल रहा हैं। कपास का मूल्य दस हजार प्रति क्विंटल, सरसो का मूल्य आठ हजार प्रति क्विंटल तथा गेहूं का समर्थन मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य से 200 से 400 रूपये अधिक मिल रहा है। ऐसे में राज्य सरकार की चार विभिन्न खरीद एजेंंसियों के पास एक किलोग्राम अनाज भी नहीं पहुंचा हैं, क्योंकि बाजार में किसानों को बेहतर मूल्य मिल रहा हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि जो भी अनाज बाहर नहीं बिकेगा, उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मंडियों में खरीदा जाएगा तथा 55 से 60 लाख मीट्रिक टन अनाज खरीदने के लिए राज्य सरकार की चारों खरीद एजेंसियां तैयार हैं।

Also Read : पार्षद रूबी सौदा की गिरफ्तारी को लेकर नगर निगम हाउस की बैठक में भारी हंगामा

भिवानी में नगर परिषद में हुए घोटाले की जांच करेगी एसआईटी : कृषि मंत्री

पत्रकारों द्वारा आम आदमी पार्टी को लेकर पूछे गए एक सवाल के बारे में कृषि मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार है तथा पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भिवानी के निवासी है। ऐसे में एसवाईएल का पानी जो पंजाब हरियाणा को नहीं देर रहा है, उस पर अब पंजाब खुले मंच से फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है, ऐसे में अरविंद केजरीवाल के गृह जिले के लोगों को एसवाईएल का पानी मिल सकें।

इस पर निर्णय लेकर आम आदमी पार्टी दक्षिण हरियाणा के लोगों को राहत पहुंचा सकती है। वही भिवानी नगर परिषद में हुए करोड़ों के घोटाले पर कृषि मंत्री ने कहा कि इस संबंध में काफी लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन कर दिया है, जो आगामी दिनों में इस घोटाले की जांच करेंगी तथा जो भी किसी भी उच्च पद पर बैठा हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि नगर परिषद में करोड़ों रूपये के फर्जी ऑफलाईन बिल बनाकर उनकी राशि को जमा ना करवाकर मिल-बांटकर खाने का मामला प्रकाश में आया हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook