झज्जर: एडीसी जगनिवास ने की हरी हर योजना की समीक्षा

0
208

धीरज चाहार, झज्जर:
एडीसी जगनिवास की अध्यक्षता में हरी हर योजना की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में योजना बारे विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मौजूद रहे। एडीसी जगनिवास ने बताया कि इस योजना के तहत बेसहारा व गोद लिए बच्चें जोकि 18 वर्ष की आयु तक बाल देखरेख केंद्रों में रह कर पूरी कर चुके है के पुर्नवास किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ऐसे बच्चें जोकि 5 वर्ष की आयु से पहले लावारिस या एक वर्ष की आयु से पहले बाल कल्याण कमेटी द्वारा घोषित किए जा चुके है ऐसे बच्चों को हरी हर योजना के तहत लाभ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि उन सभी को हरी हर योजना को लाभ मिस सके इसके लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित की जा चुकी है।

SHARE