बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के वाहनों पर 1 जुलाई से होगी कार्रवाई : सुभाष चंद

0
331
Action Will Be Taken On Vehicles Without HSRP Number Plate
Action Will Be Taken On Vehicles Without HSRP Number Plate

प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News : जिला परिवहन अधिकारी डॉ. सुभाष चंद ने जिला के सभी वाहन मालिको से अपील की है कि वे अपने वाहनो पर एच.एस.आर.पी नम्बर प्लेट लगवाए। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर राज्य में जाने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि उनके वाहनो पर एच.एस.आर.पी नम्बर प्लेट लगी हो।

ये भी पढ़ें : संत शिरोमणि गुरु रविदास, तेज कॉलोनी रोहतक परिसर में 18 स्थापना दिवस समारोह

अपने वाहनो पर HSRP नं प्लेट अवश्य लगवाएं

बिना एच.एस.आर.पी के वाहनो को जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा 15 जून 2022 से विशेष अभियान चलाकर जब्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ अन्य राज्यो में भी 1 जुलाई 2022 से बिना एच.एस.आर.पी नम्बर के वाहनो पर कार्रवाई की जानी है। जिला यमुनानगर में चलने वाले सभी वाहन मालिको को यह सूचित किया जाता है कि 1 जुलाई 2022 से पहले पहले अपने वाहनो पर एच.एस.आर.पी नम्बर प्लेट अवश्य लगवाए अन्यथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें : रोहतक में 80 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड

ये भी पढ़ें : अंतर-राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर 92 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर जीवन बचाने के संकल्प को दोहराया

ये भी पढ़ें : करनाल के बालू गांव के संदीप की जर्मनी में हुई हत्या

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE