लापरवाही बरतने वाले अस्पताल के खिलाफ होगी कार्रवाई : मनोहर

0
338

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पर्याप्त आॅक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की। महामारी के दौरान व्यवस्था में लापरवाही करने वालों के खिलाफ जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी। जहां-जहां लापरवाही पाई जाएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शून्यकाल में विपक्ष द्वारा उठाए गए मसले पर यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार, रेवाड़ी और गुरुग्राम में कुछ अस्पतालों में लापरवाही की बात सामने आई थी। इन तीनों स्थानों पर लापरवाही के मामलों की मजिस्ट्रेट जांच कराई गई है। 2 स्थानों की रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया है कि ऐसा कोई मामला नहीं है जहां आॅक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत हुई है। हिसार के मामले की जांच रिपोर्ट में हिसार के सोनी अस्पताल की लापरवाही की बात सामने आई है। उक्त रिपोर्ट एसपी को प्रेषित कर दी है। जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, की जाएगी। उन्होंने बताया कि महामारी की दूसरी लहर के चरम पर एक बात ध्यान में आई कि कुछ अस्पतालों ने अपनी क्षमता से अधिक मरीजों को भर्ती किया। हिसार के जिस सोनी अस्पताल की लापरवाही की बात सामने आई, वहां पर खपत प्रतिदिन 80 सिलेंडर तक पहुंच गई थी, जबकि अस्पताल के पास उपलब्ध सिलेंडर की संख्या 20 थी।

SHARE