Abu Dhabi: Crown Prince himself arrived to meet the girl at her home: अबुधाबी: क्राउन प्रिंस खुद पहुंचे बच्ची से मिलने उसके घर

0
283

अबुधाबी। अबुधाबी के प्रिंस एक लड़की से मिलने उसके घर पहुंच गए। सोमवार को एक बच्ची अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान से मिलने पहुंच गए। असल में यह मामला एक कार्यक्रम के दौरान शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान और सऊदी के क्राउन प्रिंस मो. बिन सलमान बच्चियों से मिल रहे थे। बच्चियां दोनों तरफ कतार में खड़ी थीं। एक तरफ सऊदी के क्राउन प्रिंस मो. बिन-सलमान हाथ मिला रहे थे, वहीं दूसरी ओर अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान। इसी बीच आयशा नाम की बच्ची सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की तरफ से नाह्यान की तरफ आ जाती है। अल नाह्यान बच्ची के पास पहुंचते है, बच्ची उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ती है पर वे बच्ची को देखे बिना ही आगे बढ़ जाते हैं। इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद क्राउन प्रिंस आयशा के घर उससे मिलने पहुंचे।

SHARE