Abhi Bareja : पानीपत की बेटी अभी बरेजा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया जिले का नाम

0
86
Abhi Bareja
Abhi Bareja
  • बेटी की उपलब्धि से गौरवान्वित हुए शहरवासी 
  • जूनियर इनलाइन हॉकी में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा है अभी बरेजा
  • बेटी अभी बरेजा की उपलब्धि पर माता-पिता को बधाई देने वालों का लगा तांता
Aaj Samaj (आज समाज),Abhi Bareja,पानीपत : हाल ही में चीन में खेली गई 19वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में शहर की बेटी अभी बरेजा ने जूनियर भारतीय महिला टीम की ओर से खेलते हुए इनलाइन हॉकी में कांस्य पदक हासिल किया है। बेटी की उपलब्धि से परिजन सहित पूरा शहर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 12वीं कॉमर्स की छात्रा अभी बरेजा सिरसा के शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्रा है। अभी अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ब्रॉन्ज, राष्ट्रीय स्तर पर 4 स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीत चुकी है। अभी 6 नवंबर से कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय व 11 दिसंबर से नेशनल खेलों में भाग लेगी। वहीं अभी की शानदार खेल उपलब्धि पर उसके  माता-पिता को शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की ओर से बधाइयां मिल रही है। बता दें कि सिरसा के शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली अभी बरेजा पानीपत के वार्ड नंबर 9, सनौली रोड की निवासी है।

 

Abhi Bareja
Abhi Bareja

तीसरी कक्षा में खरीदे थे स्केट्स

पानीपत के मध्यवर्गीय परिवार में जन्मी अभी बरेजा की एक छोटी बहन भी है। अभी के पिता संजय कुमार एक बिजनेसमैन है और माता बृज बाला सोशल वर्कर के साथ-साथ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। पानीपत में स्कूल के अंदर हुए रोलर स्केटिंग कंपटीशन में छात्राओं को स्केट्स पहनकर दौड़ते देखकर उस समय तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली अभी बरेजा को स्केटिंग खेलने का शौक चढ़ा और इतना ही नहीं परिवार से स्केट्स खरीदने की जिद की। इसके पश्चात परिजनों ने अभी को स्केट्स लाकर दिए। बाद में अभी का खेलों में स्वर्णिम भविष्य को देखते हुए उसके माता-पिता ने उसका दाखिला छठीं कक्षा में सिरसा के शाह सतनाम जी  गर्ल्स स्कूल में कराया। छठीं कक्षा से ही अपने साथी खिलाडिय़ों व प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में अभी बरेजा ने रोलर स्केटिंग की प्रतियोगिताओं में खेलना शुरू किया। अभी हाल ही में चीन में हुई 19वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के इनलाइन हॉकी में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय जूनियर महिला टीम की सदस्य है।

 

Abhi Bareja
Abhi Bareja

खेलों के साथ पढ़ाई में भी अव्वल है अभी

अभी की माता बृज बाला ने बताया कि अभी बरेजा खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी हमेशा अव्वल रही है। दसवीं कक्षा की परीक्षा उसने 94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। वर्तमान में वह 12वीं कॉमर्स की छात्रा है। इस कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है। अभी बरेजा का अगला लक्ष्य स्केटिंग का वर्ल्ड कप खेलना है और वह यह भी चाहती है कि स्केटिंग को ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाए और उनकी टीम देश के लिए इसमें पदक लेकर आए। अभी बरेजा की शानदार सफलता से प्रफुल्लित माता बृज बाला व पिता संजय कुमार ने इस उपलब्धि का श्रेय उसके स्कूल शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा व उनके रूहानी गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां को दिया है। उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा बच्चे को अच्छी खेल सुविधा उपलब्ध कराई गई और गुरु द्वारा बताई गई खेल की नवीनतम तकनीक को फॉलो कर वह आज इस मुकाम पर पहुंची है।
SHARE