Delhi Crime News : यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवक ने किया सुसाइड

0
83
Delhi Crime News : यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवक ने किया सुसाइड
Delhi Crime News : यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवक ने किया सुसाइड

पीजी के कमरे के पंखे से लगाया फंदा, सुसाइड नोट बरामद

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर एरिया में जम्मू के एक युवक ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। युवक यहां पर पिछले एक साल से पीजी में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं पुलिस ने युवक से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उसने अपने इस कदम के पीछे खुद को ही जिम्मेदार ठहराया है। बहरहाल पुलिस मृतक के दोस्तों व अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा सके। मृतक की शिनाख्त तरुण ठाकुर (25) के रूप में हुई है।

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने यह कदम शनिवार को उठाया। पुलिस बाद में दरवाजा तोड़कर शव को पंखे से उतारा गया। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि तरुण का परिवार शरजन दत्ती, जम्मू में रहता है। इसके परिवार में पिता ऋषिपाल ठाकुर के अलावा अन्य सदस्य हैं। इसका बड़ा भाई देविंदर ठाकुर गुरुग्राम में रहकर जॉब कर रहा है।

पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें तरुण ने अपनी मौत के लिए खुद को ही जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने छानबीन के लिए मौके पर क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को बुला लिया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। बाद में पुलिस ने शव पीएम के लिए आरएमएल अस्पताल भेजा।

पुलिस ने मृतक का मोबाइल कब्जे में लिया

पुलिस ने तरुण का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। तरुण के परिजन दिल्ली पहुंच गए। पुलिस परिजनों के अलावा उसके दोस्तों व पीजी के छात्रों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

शनिवार सुबह से ही तरुण के पिता उसे कॉल किए जा रहे थे, लेकिन उसका फोन नहीं उठ रहा था। परेशान होकर उन्होंने पीजी मालिक तनुज को कॉल कर बेटे की खैरियत देखने के लिए कहा। तनुत दूसरी मंजिल स्थित तरुण के कमरे के बाहर पहुंचा तो वह अंदर से बंद था। इस बीच उसने दूसरे छात्र की बालकनी से जाकर देखा तो वह अंदर पंखे के सहारे फंदे से लटका था।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आप पार्षद की गिरफ्तारी के बाद गर्माई दिल्ली की राजनीति