इशिका ठाकुर, पिहोवाः
आज भारत में सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा कस्बे के पूर्वांशु गर्ग ने देशभर में 500 अंकों में से पूरे 500 अंक लेकर टॉप किया है। जिसे परिवार ही नहीं आसपास के लोगों में भी खुशी की लहर है। पूर्वांशु गर्ग का किसी भी सब्जेक्ट में एक भी नंबर नहीं कटा,जिससे उसके 500 मेें से 500 नंबर आए हैं। पूर्वांशु गर्ग ने बताया कि लगभग 12 से 14 घंटे पढ़ाई करता था और उस का सपना था कि वह अपने स्कूल में सबसे अव्वल आए लेकिन उनकी मेहनत ऐसे रंग लाएगी कि पूरे भारत में ही टॉप कर गए। वह पिहोवा कस्बे के टैगोर पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। उन्होंने कहा कि मेरी मेहनत के पीछे मेरे स्कूल के अध्यापक और मेरे परिवार के लोग है। जिनके बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। वह अपनी पढ़ाई करके साइंटिस्ट बनना चाहते हैं और पूरे विश्व में अपने देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह ना ही टेलीविजन देखते हैं और ना ही मोबाइल पर कोई गेम खेलते हैं। अगर मोबाइल यूज करते थे तो वह सिर्फ अपनी पढ़ाई से संबंधित मैटर के लिए ही यूज करते थे।
पिता को है बेटे पर गर्व
उनके पिता राजेश गर्ग ने कहा कि उनको अपने बेटे पर गर्व है जिन्होंने 500 में से 500 नंबर लेकर उनका नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार और मोहल्ले में खुशी का माहौल है और आसपास के लोगों ने उन को बधाई देने के लिए पहुंच रहे है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा ना ही कभी फालतू फोन देखता था और खेलकूद भी एक लिमिट में ही रहती थी जिसके चलते उन्होंने ज्यादा पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल किया है। उनके वार्ड 17 के पार्षद प्रिंस गर्ग ने कहा कि उनके लिए उनके जिले के लिए काफी गर्व की बात है कि उनके वार्ड के बेटे ने पूरे देश में दसवीं क्लास सीबीएससी में टॉप किया है और हमें उम्मीद है कि है बेटा आगे जाकर भी अपने जिले का नाम रोशन करेगा। उन्होंने इस अवसर पर उनको और उनके पूरे परिवार को बधाई दी। अगर पूर्वांशु गर्ग के परिवार की बात करें तो उनके पिता दुकानदार हैं जबकि उसकी मां ग्रहणी हैं। साधारण सी फैमिली में वह रहते है। पूर्वांशु की इस कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत