आज समाज डिजिटल, Shimla News:
मानसून की पहली बारिश जहां हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश और दिल्ली में राहत लेकर आई, वहीं हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। सामान्य से पांच दिन देरी से पहुंचा मानसून की जोरदार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आने से भारी नुकसान हुआ है।
भूस्खलन के कारण कई वाहन क्षतिग्रस्त
इस बारिश के कारण लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। भूस्खलन की चपेट में आने से कई जगह गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में आज भी भारी बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में चार जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं। प्रशासन ने सैलानियों व आम लोगों को नदी-नालों में न उतरने की चेतावनी दी है। चंबा जिले में भारी बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कारण भरमौर- पठानकोट हाईवे समेत दो दर्जन मार्ग बंद हो गए।
कुल्लू में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त
कुल्लू जिले में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। भारी बारिश से मोगीनंद में पांवटा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे तालाब बन गया। तस्वीरें में देखें भारी बारिश से हुई तबाही0 चंबा के सलूणी-सुंडला मुख्य सड़क मार्ग पर कैला मोड़ के समीप एक कार हवा में लटक गई। सवारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत गाड़ी से बाहर निकल अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार सलूणी-सुंडला मुख्य मार्ग पर कैला में भारी बारिश से डंगा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसी वजह से यह हादसा हुआ।
भरमौर-पठानकोट हाईवे बंद
रस्सी लगाकर सड़क से बाहर लटकी कार को निकाला गया। जिले में अलग-अलग जगहों में दो बाइकों के अलावा कारें, ट्रैक्टर मलबे में दब गए हैं। वहीं, भरमौर-पठानकोट हाईवे बंद हो गया है। इसके अलावा करीब दो दर्जन मार्ग भी बंद हो गए हैं। जिले में देर रात से जारी भारी बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। हरिपुर में गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एनएच एसडीओ कनव बडोत्रा ने कहा कि हाईवे और मार्गों को बहाल करने में मशीनरी जुटी हैं। जल्द ही इन्हें बहाल कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत