मतगणना स्टाफ की समालखा के राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में फाईनल रिर्हसल आज

0
221
आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत। समालखा नगर पालिका चुनाव के पर्यवेक्षक सुजान सिंह यादव (आईएएस) की अध्यक्षता में सोमवार को समालखा के राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में  बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में  उपस्थित अधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को बताया गया। 21 जून को दोपहर बाद 2 बजे मतगणना स्टाफ की समालखा के राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में फाईनल रिर्हसल आयोजित होगी। एसडीएम व समालखा नगरपालिका चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी अश्वनी मलिक ने बताया कि 22 जून को मतगणना प्रात: 8 बजे शुरू होगी।

 

मतगणना के समय 14 टेबल लगाई जाएंगी

मतगणना केन्द्र पर एजेंट व उम्मीदवार प्रात: 6 बजे अंदर प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि समालखा नगरपालिका चुनाव में कुल 34 बूथ बनाए गए है। उन्होंने कहा कि मतगणना के समय 14 टेबल लगाई जाएंगी। मतगणना के दौरान एक टेबल पर एक अधिकारी व दो सहायक की ड्यूटी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रथम राउंड में 14 वार्डों की गिनती हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि दूसरे राउंड में शेष तीन वार्डों की गिनती की जाएगी। इसके उपरांत परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राहुल राठी, नगरपालिका के एमई राजकुमार, बीईओ बापौली विक्रम सिंह, चुनाव कार्यालय से महेन्द्र सिंह के साथ-साथ मतगणना से संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

 

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

 

SHARE