नगर परिषद कैथल, नगर पालिका राजौंद तथा नगर पालिका चीका में चुनाव 19 जून को

0
292
Municipal election In Kaithal
Municipal election In Kaithal

मनोज वर्मा, Kaithal News : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि, राज्य चुनाव आयोग द्वारा जिला में नगर परिषद कैथल, नगर पालिका राजौंद तथा नगर पालिका चीका में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। सभी संबंधित क्षेत्रों में तय कार्यक्रमों के अनुसार 19 जून को चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि 30 मई से 4 जून तक (2 जून को छोडक़र) सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 6 जून को होगी। उम्मीदवारों द्वारा 7 जून को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते हैं। इसी प्रकार शेष बचे उम्मीदवारों को 7 जून को ही चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 19 मई को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। यदि जरूरी हुआ तो पुन: मतदान 21 जून करवाया जा सकता है। इसके बाद 22 जून को सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी और इसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

कर दी गई रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति

उन्होंने कहा कि, नगर परिषद व नगर पालिकाओं के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। नगर परिषद कैथल के लिए एसडीएम ब्रह्म प्रकाश को रिटर्निंग अधिकारी तथा नायब तहसीलदार अशोक कुमार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर पालिका चीका के लिए एसडीएम नवीन कुमार को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार प्रदीप कुमार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका राजौंद के लिए एसडीएम सुशील कुमार को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार संजय चौधरी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : सभी गऊशाओं में गाय व नंदियों के लिए हो समुचित प्रबंधन : संगीता तेतरवाल

SHARE