Deshbandhu Gupta College Panipat, सकोरे व कृत्रिम घोंसले रख कर गौरया बचाने का संदेश दिया

0
337
Deshbandhu Gupta College Panipat
Deshbandhu Gupta College Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Deshbandhu Gupta College Panipat: देशबंधु गुप्ता कॉलेज पानीपत में इक्को क्लब के तत्वाधान में डॉ राजकुमार भौरिया ने सकोरे  व कृत्रिम घोंसले रख कर गौरया बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ संजू अबरोल व संचालन इक्को क्लब के प्रभारी प्रो दलजीत कुमार ने किया। डीआरओ डॉ राजकुमार भोरिया ने कहा कि गर्मी के मौसम में बेजुबान जानवरों व पक्षियों के लिए पानी के सकोरे व दाने की व्यवस्था अवश्य करें। गर्मी और पानी की कमी से हर वर्ष हजारों पक्षियों की मौत हो जाती है। Deshbandhu Gupta College Panipat

 

Deshbandhu Gupta College Panipat
Deshbandhu Gupta College Panipat

बॉटनिकल गार्डन में पक्षियों के सकोरे व कृत्रिम घोंसले लगाए

देशबंधु गुप्ता कॉलेज पानीपत प्रो दलजीत कुमार द्वारा चलाई गई गौरेया बचाओ मुहिम से जुड़ने का अवसर मिला। इस दौरान महाविद्यालय के बॉटनिकल गार्डन में पक्षियों के सकोरे व कृत्रिम घोंसले लगाए है। साथ ही बोटनिकल गार्डन में एक दर्जन से अधिक औषधीय पौधे भी लगाए। डॉ राजकुमार भौरिया ने लोगों से बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने की अपील की है। इस मौके पर प्राचार्या संजू अबरोल, डॉ नीना जांगड़ा, डॉ शशिबाला, डॉ सुमित्रा विज, डॉ शशिकान्त, डॉ सोनिया, डॉ तकदीर सिंह, नरेश रँगा, अनिल माली, रितेश माली व इको क्लब के पर्यावरण प्रहरी मौजूद रहे। Deshbandhu Gupta College Panipat
SHARE