झज्जर: ढासा बॉर्डर धरने पर तिरंगा यात्रा को लेकर किसान है बेहद उत्साहित

0
322
Jhajjar Dhasa border dharna
Jhajjar Dhasa border dharna
बेरी अनाज मंडी से शुरू होकर ढासा बॉर्डर धरने पर पहुंचेगी तिरंगा यात्रा
जिले के प्रत्येक गांव से होते हुए बॉर्डर पर पहुंचेगी ट्रैक्टरों के साथ किसानों की तिरंगा यात्रा
धीरज चाहार, झज्जर:
किसानों के मुताबिक उन्होंने हमेशा ही तिरंगे का सम्मान किया है और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसान तिरंगा यात्रा भी निकालेंगे और धरने पर ही तिरंगा फहराया जाएगा जिसको लेकर सभी के साथ बेहद उत्साहित हैं और तिरंगा यात्रा के लिए किसानों ने ट्रैक्टरों के साथ पुख्ता तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। किसानों ने कहा कि वह वैसे तो 15 अगस्त को दिल्ली में तिरंगा फहराना चाहते थे लेकिन सरकार ने इस बात की इजाजत नहीं दी और उन्हें इस बात का भी दुख है कि पिछले 9 महीने से किसान तीन काले कानूनों की मांग को लेकर अपना शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहा है लेकिन केंद्र सरकार किसानों की किसी भी मांग को लेकर गंभीर नहीं है लेकिन किसान आंदोलन मजबूती के साथ जारी है और रहेगा।
SHARE