भिवानी: मुख्यमंत्री के भाई चरणजीत खट्टर ने किया पौधारोपण, कार्यकर्ताओं से हुए रुबरू

0
1173
Charanjit Khattar planting a sapling
Charanjit Khattar planting a sapling
पंकज सोनी, भिवानी:
हांसी रोड स्थित अनाया फिलिंग स्टेशन पर रविवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल के भाई चरणजीत खट्टर ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे चरणजीत खट्टर ने इस मौके अपने हाथों से पौधा लगाते हुए कहा कि पर्यावरण जितना बेहतर होगा, उतना ही बेहतर हमारा जीवन होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का सामाजिक और नैतिक दायित्व भी बनता है कि वो हर खुशी के मौके पर एक पौधा जरूर लगाए। चरणजीत खट्टर ने इस दौरान कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों से रूबरू हुए और उनका हालचाल जाना। कार्यक्रम में अनया फिलिंग स्टेशन के संचालक यशपाल कटारिया ने मुख्यमंत्री के भाई चरणजीत खट्टर का स्वागत किया। इस अवसर पर यशपाल कटारिया, प्रमुख समाजसेवी प्रिया असीजा, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी विनोद गाबा, शिक्षा बोर्ड के पूर्व सहायक सचिव ओपी नंदवानी, हरिचंद महता, रमेश महता, जयपाल बूरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
SHARE