यमुनानगर : मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन व नारेबाजी

0
295
Yamunanagar
Yamunanagar

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
जिला लघु सचिवालय के सामने रविवार को प्रदेश भर से आए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर मांगों को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। जिसमे प्रदेश भर से चौकीदार, सफाई व मिड डे मील कर्मचारी बडी संख्या में पहुंचे। उन्होंने बताया कि मिड-डे मील वर्करों की पिछले 5 महीने से वेतन नहीं दिया गया है। जिससे घर का गुजारा व बच्चों को पालना बहुत मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को पक्का करने के लिए व चौकीदारों को बहुदेशीय लागू करने के लिए आज मांग पत्र देने के लिए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के निवास स्थान पर पहुंचेंगे। उनका कहना है कि पहले भी कई बार सरकार को अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक उनकी कोई भी मांग नहीं मानी गई है। आज पूरे हरियाणा प्रदेश के कर्मचारी यमुनानगर पहुंचकर लघु सचिवालय के मंडी गेट पर इकट्ठा हुए है और प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर के निवास स्थान तक पहुंचे व अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा जाएगा। उनका कहना था हमें उम्मीद है की शिक्षा मंत्री हमारी बातों को मानेंगे व हमारी मांगों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हमारी  मांग को नहीं माना जाता तो यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर प्रदेश के प्रधान मुकेश ढोल व जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार, चांदराम, पवन, मांगे राम, नरेश व करनाल से राकेश कुमार, पवन कुमार व बलराज, संजय वह पूरे प्रदेश के कर्मचारी उपस्थित रहें।

SHARE