9 May Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश से समूचे उत्तर भारत में मौसम ठंडा, बीच में धूप निकलने से बढ़ने लगी गर्मी

0
150
9 May Weather Update
पहाड़ों में बर्फबारी व बारिश से समूचे उत्तर भारत में मौसम सुहावना, धूप निकलने से बढ़ने लगी गर्मी।

Aaj Samaj (आज समाज), 9 May Weather Update, नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में फिर बर्फबारी से समूचे उत्तर भारत में मौसम सुहावना हो गया है, लेकिन इस बीच हरियाणा-पंजाब सहित कई जगह धूप निकलने से गर्मी बढ़ने लगी है। सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। दोपहर बाद धूप निकल आई।

  • 12 मई को फिर पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना
  • प्रभाव से 13 मई को बूंदाबांदी होगी व आंधी चलेगी
  • हिमाचल के कई जिलों में भारी बर्फबारी का अनुमान

दिल्ली में आज ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज धूप खिलेगी और दिन में तेज हवा चलेगी। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री तक रह सकता है। 10 मई यानी कल 30-25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। अभी लू की संभावना नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 13 मई को फिर बूंदाबांदी होगी और आंधी चलेगी।

हरियाणा में हिसार पंजाब में लुधियाना सबसे गर्म

हरियाणा के हिसार में सोमवार को दिन का तापमान 40.4 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 12 मई को पश्चिमी विक्षोभ आएगा जिसका प्रभाव 14 मई को दिख सकता है। अभी तय नहीं है कि यह कितना मजबूत होगा। पंजाब में कल अधिकतम तापमान सबसे जयादा लुधियाना में 38 डिग्री तक दर्ज किया गया। राज्य के अन्य जिलों में पारा 34 से 37 डिग्री रहा। दो दिन ड्राई रहने पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।

हिमाचल, जेएंडके व उत्तराखंउ में कई जगह हिमपात

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व उत्तराखंड में सोमवार को कई जगह बर्फबारी हुई। हिमाचल के कई जिलों में फिर भारी बर्फबारी की संभावना है। अटल-टनल के पास से जाने वाले कई वाहनों को बीच में ही रोक दिया गया। लाहौल स्पीति के गोंदला में 9.2, केलांग में भी 4, रोहतांग और अटल टनल में 3-3 सेमी बर्फबारी हुई है। हरिपुरधार में भी बर्फ की चादर बिछी। वहीं मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश का क्रम जारी है। जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग समेत कई इलाकों में भी सोमवार को बर्फबारी हुई है। उत्तराखंड में भी कई जगह हिमपात हुआ।

पंजाब : आने वाले दिनों में हीट वेव के लिए एडवाइजरी

आगामी दिनों में तापमान में होने वाले वृद्धि के अनुमान को देखते पंजाब सेहत मंत्री बलबीर सिंह की ओर से लोगों को गर्मी से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है। सिविल सर्जनों को आदेश दिए गए है कि हीट स्ट्रोक से प्रभावित मरीजों की देखभाल के लिए अस्पतालों में सही प्रबंध किए जाएं। एडवाइजरी में कहा गया है कि मई और जून में लू चलने की संभावना ज्यादा होती है।

झारखंड और मध्यप्रदेश का मौसम

झारखंड के चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला क्षेत्र में मंगलवार को आसमान पूरी तरह साफ रहेगा। दिन में तेज धूप रहेगी। राज्य में कई जगह पारा 42 डिग्री पहुंच गया है। अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मध्यप्रदेश में आज गर्मी का अहसास होगा। दिन में हल्के बादल भी छा सकते हैं। आगामी दिनों में गर्मी का असर बढ़ने की संभावना है।

जानिए बिहार और उत्तर प्रदेश का हाल

बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह बने होने के कारण अगले पांच दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इनके प्रभाव से अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है। उत्तर प्रदेश में आज हल्के से मध्यम ऊंचे बादलों की आवाजाही बने रहने के आसार हैं। 10 मई तक तेज हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी व तेज बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें :  Parivartan Padyatra 69th Day: इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा के डर से मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष ने भी शुरू किए गांवों के दौरे

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Militancy: पुलवामा में 6 किलो आईईडी बरामद, एक मददगार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Manipur Violence Update: मैतेई समुदाय को एसटी में शामिल करने के हाईकोर्ट के निर्देश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बीजेपी

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE