गांव भारटा खुर्द में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में आग लगने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत

0
82
8 Year Old Girl Died Due To Fire
8 Year Old Girl Died Due To Fire

प्रो. जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर):
राहों मत्तेवाड़ा रोड़ स्थित गांव भारटा खुर्द में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे प्रवासी मजदूरों की 30 झुग्गियां में आग लगने से पूरी तरह जलकर राख हो गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि इसमें आठ साल की एक बच्ची की भी जल कर मौत हो गई। आग इतनी भयानक लगी कि झुग्गियों के साथ बंधे मजदूरों के 100 के करीब पशु भी बुरी तरह जल गए तथा 50 के करीब दुधारू पशु (भैंसें, बकरियां, गाय आदि) जलकर मरने का समाचार प्राप्त हुआ है। घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा करीब एक घंटे की मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज ललित मोहन पाठक बल्लू मौके पर पहुंच गए ओर स्थिति का जायजा लिया तथा पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। जानकारी के अनुसार गांव भारटा कलां व गांव दरियापुर के बीच में करीब 35 के करीब प्रवासी मजदूरों ने झुग्गियां डाली हुई हैं।

देखते ही देखते ये आग सारी झुग्गियों में फैल गई

सभी मजदूर रोजाना सुबह आसपास के खेतों में काम करने के लिए चले जाते हैं। गेहुँ की कटाई के दिनों में अधिकार महिलाएँ भी उनके साथ दिहाड़ी पर चली जाती हैं। जिसके कारण जिस समय आग लगी उस समय झुग्गियों में केवल बच्चे व कुछ महिलाएं ही थीं। इसी दौरान अचानक एक झुग्गी से आग की लपटें निकलने लगीं तथा देखते ही देखते ये आग सारी झुग्गियों में फैल गई। पहली झुग्गी में सो रही एक आठ साल की बच्ची आरती की मौत हो गई। हल्का इंचार्ज ललित मोहन पाठक बल्लू व जिला सचिव गगन अग्निहोत्री ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनके नुकसान का जायजा लिया और उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बात हुई है तथा हादसे में जिन मजदूरों का जो भी नुक्सान नुकसान हुआ है, उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Summer skincare tips: गर्मी के मौसम में पाएं हेल्दी बॉडी और ग्लोइंग स्किन

यह भी पढ़ें : गैरहाजिर रहने पर 5 विभागों के एचओडी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:कमल गुप्ता

यह भी पढ़ें : नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE