आमजन की समस्या के निस्तारण के लिए शीघ्र ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा :   उपायुक्त वीरेंद्र दहिया

0
70
Panipat News/Newly appointed Deputy Commissioner Virendra Dahiya
Panipat News/Newly appointed Deputy Commissioner Virendra Dahiya
आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत : जिला के नवनियुक्त उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में पत्रकारों के साथ बातचीत में जिला वासियों को आश्वस्त किया कि जिले में आमजन की समस्या के निस्तारण के लिए शीघ्र ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, जिसमें जिला के नागरिक अपनी समस्याएं भेज सकेंगे। उन्होंने जिला में ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का आश्वासन दिया और कहा कि आमजन को साथ लेकर इन सभी समस्याओं का हल धीरे-धीरे निकाला जाएगा।

 

ट्रैफिक जाम मुक्त शहर बनाने की कवायद पर जोर दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र किसी भी देश की आत्मा होती है इसलिए सभी की बात सुनकर पानीपत शहर को साफ सुथरा और ट्रैफिक जाम मुक्त शहर बनाने की कवायद पर जोर दिया जाएगा। उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने कहा कि किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले उसे हम घर से ही शुरू करते हैं इसलिए अपने इर्द-गिर्द के माहौल में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घुमंतू पशुओं की समस्या भी बहुत बड़ी है इसके निस्तारण के लिए भी कार्य किया जाएगा। सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई पर भी बल दिया जाएगा।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : सीएम फ्लाइंग में बुक डिपो व निजी स्कूल की रेड

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की बहन और भांजी ने दाखिल की सरेंडर अर्जी, गुरुवार होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

SHARE