निफा द्वारा रक्तदान शिविर के रूप में मनाया गया 75 वा अमृत महोत्सव

0
485
75th Amrit Mahotsav celebrated as Blood Donation Camp by NIFA

इशिका ठाकुर,करनाल:

रक्त दान महाअभियान शिविर का आयोजन

राष्ट्र की आज़ादी के 75 वर्षों को समर्पित 75 दिन तक लगातार चलने वाला देश व्यापी रक्त दान महाअभियान आज 18वे दिन में प्रवेश कर गया ओर इस अवसर पर एक रक्त दान शिविर का आयोजन गोल्डन मोमेंट्स करनाल में किया गय। जिसमें 66 यूनिट रक्त दान किया गया। हरियाणा रोड्वेज़ ड्राइविंग स्कूल व गोल्डन मोमेंट्स के सहयोग से आयोजित इस विशाल रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि हरियाणा रोड्वेज़ ड्राइविंग स्कूल करनाल के महाप्रबंधक सूरिंदर सिंह व निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनके साथ समाज सेवी सुनील बिंदल, मनोनीत पार्षद सुभाष कश्यप, निफा संरक्षक डॉक्टर लाजपत राय चौधरी, एस एम कुमार, जे आर कालड़ा, सतिंदर रमन, हरियाणा रोड्वेज़ से विनोद कुमार व अश्वनी श महिला विंग से अंजु शर्मा, वीना खेतरपाल, र्डॉक्टर भारती भारद्वाज, अनिता देवी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर के संयोजक निफा ज़िला सचिव हितेश गुप्ता ने बताया कि इस शिविर के लिए हरियाणा रोड्वेज़ ड्राइविंग स्कूल के विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला ओर ओर दो बजे रक्तदान शिविर बंद होने के समय भी अनेक रक्तदाता अपना एक यूनिट रक्त देने के लिए तैयार थे।

प्रदेश अध्यक्ष श्रवण शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत करनाल लोक सभा क्षेत्र में 15 अगस्त से 29 अक्तूबर तक लगातार 75 दिन रक्त दान शिविर रहेंगे व हर दिन कम से कम एक रक्त दान शिविर का आयोजन रहेगा। हरियाणा प्रदेश में करनाल लोकसभा क्षेत्र से अलग 75 रक्त दान शिविरों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पूरे देश में 75 दिनो में कुल 750 रक्त दान शिविर व 75000 यूनिट रक्त एकत्रित कर देश की आज़ादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले व जेल की काल कोठरियों में जीवन के क़ीमती साल बिताने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियो व इस आज़ादी को बचाए रखने के लिए देश की सरहदों पर दुश्मन से लड़ते हुए शहीद होने वाले फ़ौजी जवानो को श्रद्धांजलि दी जाएगी। आज के शिविर में करनाल सिवल अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने डॉक्टर संजय वर्मा के मार्गदर्शन में रक्त एकत्रित किया। शिविर को सफल बनाने में दिनेश बक्शी, हितेश गुप्ता, नोनीत वर्मा, अरविंद संधू, मनिंदर उप्पल, इंद्रजीत सिंह, कमलकांत धीमान, वरुण कश्यप, दीपक, गौरव पुनिया, संदीप, अंकित व उदयवीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पूरे देश में अब तक 200 से अधिक रक्त दान शिविर आयोजित

करनाल लोकसभा क्षेत्र में 15 अगस्त से लेकर आज तक 19 शिविर आयोजित हो चुके हैं जिनमे 6 रक्त दान शिविर पानीपत में व 13 रक्त दान शिविर करनाल ज़िला में आयोजित हुए हैं। इन 19 शिविरों से अब तक 1069 यूनिट रक्त का योगदान सिवल अस्पताल, कल्पना चावला मेडिकल कोलेज व भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी दिल्ली के ब्लड बैंकों में दिया जा चुका है। पूरे देश में अब तक 200 से अधिक रक्त दान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। 29 अक्तूबर 2022 तक लगातार चल रहे रक्त दान महा अभियान की प्रतिभागी निफा शाखाओं व अन्य संस्थाओं को एक नवम्बर को हरियाणा दिवस पर राष्ट्र स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE