सोलर-वे के नाम पर चिटफंड कंपनी बनाकर 57 लाख की धोखाधड़ी करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

0
261
57 lakh fraud in the name of chit fund company

आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:

सोलर उपकरणों की खरीद पर शत-प्रतिशत सब्सिडी देकर चिटफंड नेटवर्क कंपनी बनाकर ठगी करने के मामले मास्टर माइंड मुख्य आरोपी को एसपी राजेश कुमार द्वारा सीआईए इंचार्ज धारूहेड़ा इंस्पेक्टर अजय कुमार की अगुवाई में गठित एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव सुनारिया निवासी सोमदेव खोला के रूप में हुई है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में मामला दर्ज किया गया था। जिसकी जांच बाद में धारूहेड़ा सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर अजय कुमार की अगुवाई में गठित एसआईटी को सौंपी गई है। एसआईटी द्वारा इस मामले में आरोपी के भाई पृथ्वीराज खोला और उसकी पत्नी सरोज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस मामले में 40 लाख रुपए बरामद करके अदालत से आरोपियों की डेढ एकड जमीन अटैच करा चुकी है।

सोलर उपकरणों की खरीद पर 100 प्रतिशत सब्सिडी का देते थे झांसा

जांचकर्ता एसआई संजय कुमार प्रबंधक थाना शहर ने बताया कि रोहतक की कैलाश कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य पीडि़तों ने जून 2019 में पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर बताया था कि सोमदेव खोला और उसके भाई पृथ्वी सिंह ने रेवाड़ी शहर में कमला पैलेस, धारूहेड़ा चुंगी पर सोलर-वे कंपनी के नाम तीन दफ्तर खोले हुए हैं। यहां पर आरोपी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सोलर उपकरणों को बढ़ावा देने के नाम इनकी खरीद पर 100 प्रतिशत सब्सिडी का झांसा देकर एक चिटफंड नेटवर्क का काम करते हैं। आरोपियों द्वारा सोलर उपकरण देकर अन्य लोगों को इसमें जोडक़र उनसे भी निवेश कराते थे और बाद में पूरा पैसा वापस करने का झांसा देते थे। आरोपियों ने रोहतक सहित अन्य आसपास के जिलों के लोगों से कुल 57 लाख रुपए का निवेश कराया था।

खरीद के दौरान 10 प्रतिशत काटते थे टीडीएस

आरोपी सोमदेव खोला खुद को कंपनी का एमडी बताता था और दफ्तर में भी उसने सेल्स मैनेजर के साथ अन्य लोग लगाए हुए थे। पीडि़तों ने बताया था आरोपी इस खरीद के दौरान 10 प्रतिशत टीडीएस काटते थे और इसका पैसा वापस जमा नहीं करके पूरा पैसा खुद ही हड़प जाते थे। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरु की थी। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आरोपियों के खातों को सील करा दिया था। जिसमें लगभग 40 लाख रुपए थे। यह राशि रिकवर कर ली गई है।

मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके 40 लाख रुपए किए रिकवर, आरोपियों की डेढ एकड़ जमीन करवाई अटैच

इसके अलावा एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले में जांचकर्ता एसआई संजय कुमार प्रबंधक थाना शहर ने आरोपी के भाई पृथ्वी सिंह के साथ आरोपी की पत्नी सरोज को वर्ष 2020 में गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं आरोपी सोमदेव खोला फरार चल रहा था। इसी बीच पुलिस ने आरोपी की डेढ़ एकड़ जमीन को भी अदालत के माध्यम से अटैच कराकर इसकी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने इस मामले में अब वर्तमान में सीआईए इंचार्ज धारूहेड़ा इंस्पेक्टर अजय कुमार की अगुवाई में जांच के लिए एसआईटी गठित की थी। एसआईटी ने आरोपी के भी बारे में सुराग लगाकर बृहस्पतिवार को आरोपी सुनारिया निवासी सोमदेव खोला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

यह भी पढ़ें सूर्य ग्रहण जानें समय कब और कहाँ

यह भी पढ़ें  शनि अमावस्या के दिन करे उपाय Remedies Done On Day Of Shani Amavasya

यह भी पढ़ें गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले Banke Bihari’s

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE