अपने दो साथियों के साथ बाइक से हांसी की तरफ आ रहा था गांव सिसाय वासी जयदीप
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में एक प्रॉपर्टी डीलर पर 3 नकाबपोश बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। गोली प्रॉपर्टी डीलर के कंधे में लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को गंभीर हालत में हांसी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रॉपर्टी डीलर की पहचान गांव सिसाय के रहने वाला जयदीप के रूप में हुई। वह दोनों दोस्तों के साथ हांसी की ओर आ रहा था। प्रॉपर्टी डीलर के दो साथियों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस हमलावरों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
गांव सैनीपुरा में ढाणी पाल मोड़ के पास की घटना
गांव सिसाय निवासी जयदीप प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करता है। गुरुवार की दोपहर वह अपने दो साथियों के साथ बाइक से हांसी की तरफ आ रहा था। जब वे तीनों हांसी के नजदीकी गांव सैनीपुरा में ढाणी पाल मोड़ के पास पहुंचे तो अचानक वहां पहुंचे बाइक सवार युवकों ने उन्हें घेर लिया। जब तक जयदीप और उसके साथी कुछ समझ पाते, तब तक बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी।
जयदीप को लगी 2 गोली, दोस्तों ने भागकर बचाई जान
बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में दो गोली जयदीप को जा लगी। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, जबकि उसके दोनों दोस्तों ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद प्रॉपर्टी डीलर के दोस्तों ने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जयदीप को हांसी के अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर जयदीप को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
डीएसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
डीएसपी रविंद्र सांगवान ने भी सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को मौके से दो खोल बरामद हुए हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई। इसके अलावा पुलिस ने हमलावरों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीव कैमरे भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। जयदीप के कंधे में एक गोली लगी है। जयदीप का हांसी के सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें : हम पंजाब के अधिकारों की रक्षा करेंगे : मान
ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब के बीच जल विवाद गहराया, पंजाब सरकार ने नंगल डैम पर पुलिस की तैनात