सीआईए स्टाफ कार्यालय पर हैंड ग्रेनेड से हमला करने के 3 आतंकवादी गुट के आरोपी गिरफ्तार 3 Accused of Terrorist Group Arrested

0
280
3 Accused of Terrorist Group

सीआईए स्टाफ नवांशहर कार्यालय पर मुलाजिमों को मारने तथा आफिस को तहस नहस करने के लिए किया था हैंड ग्रेनेड से हमला

जगदीश, नवांशहर:
3 Accused of Terrorist Group Arrested: पंजाब इंटेलिजेंस बैंक तथा पुलिस के  सांझा प्रयास से  सीआईए स्टाफ नवांशहर कार्यालय पर 7-8 नवम्बर 2021 को हमला करने वाले 3 वांछित आरोपी पुलिस  ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपियों से पुलिस को एक  पी -80 जिंदा हैंड ग्रेनेड भी मिला है।(3 Accused of Terrorist Group Arrested) डीजीपी पंजाब ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों ने  कबूल किया कि उन्होंने पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादी मॉड्यूल के सदस्य हरविन्द्र सिंह रिंदा के कहने पर सीआईए स्टाफ नवांशहर कार्यालय पर मुलाजिमों को मारने तथा आफिस को तहस नहस करने के लिए हैंड ग्रेनेड से हमला किया था।

हमले के लिए किया था 4 लाख में सौदा तय 3 Accused of Terrorist Group Arrested

इस हमले को करने के लिए पाकिस्तान में रह रहे मुख्य साजिशकर्ता हरविंदर सिंह और रिंदा ने रमनदीप उर्फ जक्खू निवासी गांव अटी थाना गोराया जिला जालंधर के साथ तालमेल किया था तथा उसके साथ इस हमले के लिए 4लाख में सौदा तय किया था । इस काम को अंजाम देने के लिए रमनदीप उर्फ जक्खू ने लुधियाना फिरोजपुर रोड पर आतंकवादी मंडयूल के हरविन्द्र सिंह रिंदा के बताई ठिकाने से 2 जिंदा हैंड ग्रेनेड पी -80 प्राप्त किए तथा बाद में हमला किया । इस हमले में बेशक कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ मगर थोड़ी सी प्रोपर्टी व वाटर कूलर को नुक्सान हुआ था।

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में किया पेश 3 Accused of Terrorist Group Arrested

गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों की पहचान प्रदीप सिंह उर्फ बंटी निवासी गांव साहलों थाना ओड. जिला शहीद भगत सिंह नगर तथा मनीष कुमार उर्फ बब्बा गांव बैंस थाना सदर बंगा जिला शहीद भगत सिंह नगर व रमनदीप सिंह उर्फ जक्खू गांव अटी थाना फिल्लौर जिला जालंधर के रूप में हुई है| पुलिस की ओर से आरोपियों को नवांशहर की कोर्ट में पेश किया गया । इस मौके पर नवांशहर के एस एस पी संदीप शर्मा एसपी मनविंदर सिंह एस पी सर्बजीत सिंह बाहिया व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Connect With Us : Twitter Facebook
SHARE