पठानकोट: 28 परिवार भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल

0
234

राज चौधरी, पठानकोट:

शहर के वार्ड नम्बर 36 में कभी भाजपा का झंडा बुलंद करने वाले सदस्यो ने विधायक अमित विज के नेतृत्व  व कापोर्रेटर गणेश विक्की की देखरेख में हुई विशेष बैठक में  दामन थाम लिया। ब्रह्माशैल मोहल्ले में स्थित कम्युनिटी हाल सेंटर में आयोजित बैठक के दौरान वार्ड के बूथ प्रधान, पोलिंग एजेंट सहित 28 परिवारो ने  कांग्रेस में शामिल हो गये।

विधायक अमित विज ने सभी सदस्यो का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जिसने देश की आजादी के लिए भुमिका निभाई ही, साथ ही में देश को आधुनिकता की सीढ़ियां की ओर भी अग्रसर किया। आज भारत देश जिस मुकाम पहुंचा है तो केवल कांर्ग्रेस पार्टी की बदौलत। वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें पठानकोट शहर की सेवा करने का मौका मिला। कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ कर देश और समाज सेवा करना है बहुत ही गौरव की बात है। मेयर पन्ना लाल भाटिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि विधायक अमित विज के नेतृत्व में वार्ड नम्बर 36 की पार्क में झुले, ओपन जिम और डिस्पेंसरी बनेगी ही, साथ ही में इस कम्युनिटी हाल को एसी करने के साथ ही 200 बर्तनो का सैट •ाी दिया जाएगा। कापोर्रेटर गणेश विक्की ने कहा कि उनके वार्ड में भाजपा का लगभग सफाया हो गया है तथा यह सबकुछ मुमकिन हो पाया है तो केवल विधायक अमित विज के नेतृत्व में शहर हित किये जा रहे विकास कार्यां की बदौलत। मौके पर उनके साथ डिप्टी मेयर अजय कुमार, आशीष विज, कापोर्रेटर गणेश महाजन, विजय महाजन, विक्रम विक्कु, जिन्नी, गौरव वडैहरा, के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

SHARE