डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहे युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में किया मैसेज, भाई मुझे माफ़ कर दो ,और कर ली आत्महत्या

0
215
22-year-old youth hanged himself
22-year-old youth hanged himself

इशिका ठाकुर, करनाल:
करनाल के मॉडल टाउन स्थित पीजी में रह रहे लगभग 22 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक उत्तर प्रदेश जिला शामली के गांव जीजोला का रहने वाला था। युवक पिछले लगभग एक महीना पहले करनाल के मॉडल टाउन स्थित एक निजी अस्पताल में बी ए एम एस की ट्रेनिंग करने के लिए करनाल आया था। जहां वह एक पीजी के कमरा नंबर 8 में रह रहा था। जहां युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

युवक की मौत के कारणों का खुलासा भी नहीं हो पाया है। आसपास के लोगों ने जब इस घटना को देखा तो उन्होंने मौके से पुलिस को फोन किया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव तथा युवक के फोन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

युवक के साथ उसके कमरे में उसके दो अन्य साथी भी रहते थे

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक साजिद की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है। साजिद द्वारा अपनी मौत से पहले व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज डाला था जिसमें उसने लिखा था कि मुझे माफ कर दो युवक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक के साथ उसके कमरे में उसके दो अन्य साथी भी रहते थे जो मौत के समय मौके पर मौजूद नहीं थे। मृतक युवक के पास दो मोबाइल फोन है जिन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है ताकि उनकी जांच की जा सके। वहीं एक-दो दिन पहले ही युवक ने अपने परिवार वालों से फोन करके एक बड़ी रकम अपने खाते में ट्रांजैक्शन करवाई थी । पुलिस उसकी भी जांच कर रही है इतनी बड़ी रकम की जरूरत इसको कैसे पड़ गई ।

22-year-old youth hanged himself
22-year-old youth hanged himself

मृतक युवक के परिजनों के अनुसार उन्हें सुबह लगभग 8 बजे पुलिस द्वारा मौत की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने युवक को मृत पाया। परिजनों का कहना है कि परिवार में युवक के साथ कोई भी परेशानी वाली बात नहीं हुई। ट्रेनिंग के दौरान 1 महीने में करीब दो तीन बार घर भी आया और अब करनाल वापस आकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद

पुलिस जांच अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि एक युवक मॉडल टाउन स्थित जेपीजी में रहता था जहां उसने पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस युवक के रूममेट से भी पूछताछ करेगी और साथ ही जिस हॉस्पिटल में वह ट्रेनिंग कर रहा था वहां के स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी। ताकि उसके मौत के कारणों का पता लग सके।

ये भी पढ़ें :चाकुओं के हमले से घायल 24 वर्षीय युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

ये भी पढ़ें : पुलिस ने दिसंबर माह में 4503 चालान कर लगाया 34 लाख 77 हजार का जुर्माना:सुरेंद्र

ये भी पढ़ें :जादू फाईन आर्ट है, लोगों के अधंविश्वास को दूर करने के लिए जादू एक महत्वपूर्ण कला है :जादूगर सम्राट

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE