पानीपत में आदर्श एक विश्वास वेलफ़ेयर सोसायटी व इनरवहील क्लब सेंट्रल का 21वां निशुल्क मेडिकल कैम्प

0
434
पानीपत में आदर्श एक विश्वास वेलफ़ेयर सोसायटी व इनरवहील क्लब सेंट्रल का 21वां निशुल्क मेडिकल कैम्प
पानीपत में आदर्श एक विश्वास वेलफ़ेयर सोसायटी व इनरवहील क्लब सेंट्रल का 21वां निशुल्क मेडिकल कैम्प
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (21st Free Medical Camp in Panipat) आदर्श एक विश्वास वेलफ़ेयर सोसायटी व इनरवहील क्लब सेंट्रल पानीपत के द्वारा नूरवाला स्थित कृष्णा विद्या मंदिर स्कूल में 21वें निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। मेडिकल कैम्प में फिजीशयन डॉ. यशपाल सिंह आधार अस्पताल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव धीमान आधार अस्पताल, चर्म रोग डॉ. दीपा सैनी, दंत रोग डॉ. श्रेया मिड्ढा ने 215 मरीज़ों की स्वास्थ्य की जांच की। मेडिकल कैम्प में निशुक्ल दवाइयां, सीबीसी खून की जांच, शुगर जांच व ईसीजी की गई।

 

 

पानीपत में आदर्श एक विश्वास वेलफ़ेयर सोसायटी व इनरवहील क्लब सेंट्रल का 21वां निशुल्क मेडिकल कैम्प
पानीपत में आदर्श एक विश्वास वेलफ़ेयर सोसायटी व इनरवहील क्लब सेंट्रल का 21वां निशुल्क मेडिकल कैम्प

मुख्यथिति व डॉक्टर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

इनरव्हील क्लब सेंट्रल पानीपत की प्रधान नीरू राय व नीलम मिड्ढा ने रिबन काट कर मेडिकल कैम्प का शुभारंभ किया व मेडिकल टीम की प्रशंसा की। मेडिकल कैम्प में मुख्यथिति को व सभी डॉक्टर को सोसायटी के सभी सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आदर्श एक विश्वास से अध्यक्ष नवीन मुंजाल, प्रधान डॉ. शबिर अली, सचिव गौरव तागरा, महासचिव अशोक कालड़ा, मीडिया प्रभारी अंकित शर्मा, सह मीडिया प्रभारी हिमांशु गांधी, अरुण वर्मा, पंडित महेश शास्त्री, अखिलेश पांडेय मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बरजिंदर के इशारे पर भड़के थे खालिस्तान समर्थक, ये है मास्टरमाइंड
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव
SHARE