दो अवैध पिस्तौल व एक कारतूस सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

0
214
2 Accused Arrested Including Two Illegal Pistols And One Live Cartridge
2 Accused Arrested Including Two Illegal Pistols And One Live Cartridge

प्रवीण वालिया, करनाल:
जिला पुलिस करनाल के डिटेक्टिव स्टाफ टीम व स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा दो अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पहले मामले में 17 नवंबर को शाम के समय हेड कांस्टेबल बलराज सिंह की अध्यक्षता में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम अपराध रोकथाम हेतु नजदीक बस अड्डा इंद्री मौजूद थी।

आरोपी के खिलाफ पहले भी तीन मामले चोरी के दर्ज

उसी समय टीम टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर आरोपी संजू पुत्र महेंद्र केशव वासी मंजरा बखरी कोल थाना मरंगा जिला पूर्णिया बिहार को नजदीक रेस्ट हाउस इंद्री के पास से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी एक आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी तीन मामले चोरी के दर्ज हैं। आरोपी जब इन चोरी के मामलों में जेल में सजा काट रहा था तो आरोपी की जेल में एक व्यक्ति अनवर से जान पहचान हो गई थी। आरोपी संजू ने जेल से बाहर आकर आरोपी अनवर से उक्त हथियार को दस हजार रुपये में, रुपए बाद में देने का सौदा करके किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खरीदा था। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अनवर को हथियार के रुपए देने वाला था। लेकिन आरोपी किसी वारदात को अंजाम देता, उससे पहले ही आरोपी को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

एक अवैध पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद

दूसरे मामले में 17 सितंबर को रात के समय हेड कॉन्स्टेबल बलविंदर सिंह की अध्यक्षता में स्पेशल यूनिट असंध टीम द्वारा आरोपी रणवीर पुत्र सतवीर सिंह वासी गांव बाहरी थाना असंध जिला करनाल को अवैध हथियार रखने की विश्वसनीय सूचना पर असंध जींद रोड बाहरी बस अड्डा के पास से गिरफ्तार किया गया। *तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि उसने उपरोक्त हथियार को अपने गांव में से ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति से कुछ महीने पहले पांच हजार रुपये में शौकिया तौर पर खरीदा था। दोनों आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : एटीएम मशीनों के साथ छेडछाड कर लाखों रुपये चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : श्रीमद् भागवत रूपी नौका में बैठकर हम भगवान को पा सकते: परशुराम

ये भी पढ़ें : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सुदर्शन क्रिया फॉलोअप शिविर आयोजित

ये भी पढ़ें : जगन्‍नाथ मंदिर में स्‍वागत समिति ने की बैठक, 87087-56412 पर करा सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन

 Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE