स्वतंत्रता संग्राम की 165वीं वर्षगांठ पर क्लास रूम एक्टिविटी आयोजित 165th Anniversary Of Freedom Struggle

0
330
165th Anniversary Of Freedom Struggle
165th Anniversary Of Freedom Struggle

मनोज वर्मा, कैथल:

165th Anniversary Of Freedom Struggle: आरकेएसडी महाविद्यालय के सायंकालीन सत्र के इतिहास विभाग द्वारा 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की 165 वीं वर्षगांठ पर क्लास रूम एक्टिविटी के अंतर्गत बी.ए. द्वितीय वर्ष की कक्षा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें : बुजुर्ग महिला के 1 लाख 20 हजार रुपये छीनकर भागा युवक, बाइक सवारों ने पकड़ा तो बैग छोड़कर हुआ फरार: 1 Lakh 20 Thousand Rupees

विद्यार्थियों को 1857 की क्रांति से प्रेरणा लेने को कहा (165th Anniversary Of Freedom Struggle)

जिसमें छात्र-छात्राओं ने 1857 की क्रांति के स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका और उनके शौर्य पर भाषण,पोस्टर और कविता पाठ के माध्यम से अपने विचारों की अभिव्यक्ति की। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रो रेखा शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने विभाग को बधाई देते हुए 1857 की क्रांति पर अपने विचार रखे और विद्यार्थियों को 1857 की क्रांति से प्रेरणा लेने को कहा। क्लासरूम एक्टिविटी के आयोजन का श्रेय प्रबंधक समिति के प्रधान साकेत मंगल एवं उनकी पूरी टीम को जाता है।

इस अवसर पर इतिहास विभाग की अध्यक्षा उपस्थित रहे (165th Anniversary Of Freedom Struggle)

उनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। इस अवसर पर सांयकाल सत्र के इतिहास विभाग की अध्यक्षा डॉ आशा और और प्रो मनिका गुप्ता, प्रो रंजू, प्रो रितु चौधरी, प्रो रेखा गुप्ता, प्रो प्रियंका आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : पुलिस महानिरीक्षक ने तेंदुए को रेस्क्यू करने में दिखाई बहादुरी के लिए पुलिस टीम को किया सम्मानित Inspector General of Police Satendra Kumar Gupta

यह भी पढ़ें :  कृषि मंत्री का शादी के नाम पर बेरोजगारों का मजाक उड़ाना उनसे भद्दा मजाक: नवीन जय हिंद Naveen Jaihind, Former State President Of Aam Aadmi Party

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE