125th Ram Navami Festival Of Ramlila Committee Katla कलश यात्रा के साथ रामलीला कमेटी कटला का 125वां राम नवमी महोत्सव शुरु

0
284

125th Ram Navami Festival Of Ramlila Committee Katla

अग्रसैन भवन में 10 तक चलेगा समारोह
आज समाज डिजिटल, हिसार
श्रीरामलीला कमेटी कटला के तत्वावधान में आज प्रात: कलश यात्रा के साथ 125वां श्रीराम नवमी महोत्सव का शुभारंभ हो गया। संस्था के मीडिया प्रभारी व उपप्रधान कुलप्रकाश गोयल बंटी ने बताया कि कटला रामलीला के मैदान स्थित सियाराम मंदिर से श्रीश्री 1008 अनन्तश्री विभूषित श्रीमद् जगदगुरु रामनुजाचार्य त्रिदंडी जियर स्वामी देवनारायणाचार्य महाराज के सान्निध्य में शुरु हुई कलश यात्रा में एक ही वेशभूषा में 251 महिलाओं ने भाग लिया।

कलश यात्रा को हकृवि के कुलपति डॉ. बी.आर. कम्बोज व शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने रवाना किया। मुख्य यजमान के रुप में समाजसेवी ऋषिराज बुड़ाकिया, योगेश मित्तल, महेश सिंगल, डॉ. सुरेश गोयल, मुकेश गर्ग, श्याम अग्रवाल उपस्थित रहे। निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की धर्मपत्नि डॉ. प्रतिमा गुप्ता, मेयर गौतम सरदाना की धर्मपत्नी मोनिका सरदाना व पार्षद कविता केडिय़ा विशेष रुप से उपस्थित हुए।

125th Ram Navami Festival Of Ramlila Committee Katla

कमेटी के प्रधान सुरेन्द्र लाहौरिया व कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। बैंड-बाजों व ढोल-नगाड़ों के साथ कलश यात्रा नगर के विभिन्न बाजारों खजांचियान बाजार, गांधी चौक, आर्य बाजार, राजगुरु मार्केट, नागोरी गेट, पारिजात चौक, पुरानी मंडी रोड से होकर ग्रीन स्केयर मार्केट से होते हुए महाराजा अग्रसैन भवन पहुंची जहां 9 अप्रैल तक दोपहर बाद 2.30 बजे से सायं 6 बजे तक भव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। स्वामी देवनारायणाचार्य महाराज नित्य प्रति श्रीराम कथा का रसपान कराएंगे।

कमेटी के प्रधान सुरेन्द्र लाहौरिया, महामंत्री राजेश बंसल व कोषाध्यक्ष रमेश लोहिया ने बताया कि पहले दिन श्रीराम जन्म प्रसंग की कथा का वर्णन किया गया। महोत्सव के अंतिम दिन 10 अप्रैल को प्रात: 7 बजे सुशीला भवन में हवन होगा तत्पश्चात यहीं से नगर में बैंड बाजों के साथ श्रीराम शोभा यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर एक बजे कार्यक्रम के समापन पर सुशीला भवन में भंडारा चलाया जाएगा।

125th Ram Navami Festival Of Ramlila Committee Katla

कलश यात्रा में श्रीरामलीला कमेटी कटला कार्यकारिणी के सदस्य दिनेश जैन, मन्जुल गोयल, प्रवीन बंसल, राधेश्याम अग्रवाल, राजेन्द्र बंसल, रामनिवास के अलावा विनोद गुप्ता, वीरभान बंसल, सज्जन गुप्ता, विनोद कंसल, मनोज बुड़ाकिया, रमेश कुमार लोहिया, विरेन्द्र लाहौरिया, नीरज गुप्ता, तिलक जैन, आनंद प्रकाश गुप्ता, शक्ति अग्रवाल, मुकेश बंसल, राहुल अग्रवाल, डॉ. मुकेश गोस्वामी, चंद्रभान सोनी, जनक गुप्ता, अंजनी बंसल, सतीश बंसल, अनिल महाजन, पितरुमल गोयल, एन.के. गोयल, श्रीश्याम संग परिवार के प्रधान अनिल तनेजा, रमेश जिंदल, प्रवीन कुमार, पीयूष तनेजा आदि भी उपस्थित रहे।

125th Ram Navami Festival Of Ramlila Committee Katla

Read Also : Hissar Letest News हकृवि के तीन छात्र ड्यूल डिग्री के लिए जाएंगे आस्ट्रेलिया

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE