रोजगार मेले में हुआ युवाओं का चयन

0
189

आज समाज डिजिटल, होशियारपुर :

राज्य सरकार की घर-घर रोजगार योजना को बल देते हुए जिला प्रशासन व जिला रोजगार द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में सैंकड़ों युवाओं को रोजगार दिया गया। रोजगार मेले में सोनालिका ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने युवाओं का चयन किया। इसमें 126 पक्के पदों के अलावा अस्थाई पदों के लिए उम्मीदवारों का चुनाव किया गया। जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन जिले की सबसे प्रसिद्ध इंडस्ट्री इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के सहयोग से किया गया। इसमें पंजाब के साथ-साथ अन्य राज्यों के युवाओं ने भी भाग लिया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 458 युवा पहुंचे थे। इनमें से 239 का मौके पर ही चयन कर लिया गया। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि रोजगार मेलों को लेकर युवाओं में उत्साह है। डीसी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश से बेरोजगारी खत्म करने के लिए कई तरह के प्रयास शुरू किए हुए हैं। ये रोजगार मेले भी उन्हीं प्रयासों में से हैं। उन्होंने कहा कि न सिर्फ पंजाब बल्कि हिमाचल प्रदेश व हरियाणा राज्य के लोग भी रोजगार मेलों में शामिल हो रहे हैं, जिससे इसकी सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

SHARE