महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

0
330

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में प्रदर्शन करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि मोदी सरकार देशवासियों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर सत्ता में आई थी, आज गरीब के लिए महंगा सिलेंडर लेना मुश्किल हो गया है। देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है, गैस सिलेंडर के दाम भी 1000 के पार जाने को तैयार हैं। इस ही प्रकार पेट्रोल-डीजल की कीमत भी लगातार बढ़ रहीं हैं। उन्होंने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर के दाम में फिर 25 रुपए की बृद्धि हुई है, इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का भाव अब 884.50 रुपए हो गया है। उन्होंने कहा कि इस सबके पीछे मोदी सरकार और उसकी देश विरोधी नीतियां ही हैं। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि मनमोहन सरकार के मुकाबले मोदी सरकार के दौरान गैस सिलेंडर के दामों में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है। अच्छे दिनों का सपना दिखाकर जनता को महंगाई के कुचक्र में फंसाया जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी भईया पवार, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव, समेत अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदर्शन में कई युवा कांग्रेस के साथियों को पुलिस ने डिटेन कर मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन लेकर गई।

SHARE