यमुनानगर : 12 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

0
367

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
एंटी नारकोटिक् सेल की टीम ने 12 लाख रुपए की कीमत की स्मेक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है। इस साल की स्मैक की तस्करी की यह बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार टीम ने यह कार्रवाई की है।
इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि हमीदा के पास एक युवक भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर राजकुमार, सुरेंदर, हेड कांस्टेबल अमित पंकज, संदीप, सुखविंदर सिंह व महिला पुलिसकर्मी पिंकी की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता नितिन कांबोज को बुलाया, जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी की पहचान हमीदा स्थित आत्मा पूरी कॉलोनी निवासी साहिल उर्फ चूजजा के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है आपको बता दें कि इस साल की सबसे बड़ी स्मेक को लेकर टीम ने यह कार्रवाई की है।
करीब 2 साल से कर रहा था काम – महावीर सिंह
इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि एसपी कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार उनकी टीम ने यह कार्रवाई की है पूछताछ में सामने आया कि आरोपी करीब 2 साल से नशे की तस्करी का काम कर रहा था और शहर में आकर युवाओं को नशा बेचता था। बताया जा रहा है कि वह अपने भाई से ही यह नशीले पदार्थ लेकर आता था जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।