ऑनलाइन प्रणाली से निशुल्क कर सकते है अपना आधार अपडेट: सोनू राम

0
184
You can update your Aadhaar for free through online system: Sonu Ram
You can update your Aadhaar for free through online system: Sonu Ram

पिहोवा,22मार्च, इशिका ठाकुर:

जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराने हो चुके है, वे व्यक्ति अपने आधार कार्ड को अब घर बैठे ही ऑनलाइन प्रणाली से 14 जून 2023 तक नि शुल्क अपडेट कर सकते है।

माईआधार.यूआईडीएआई.जीओवी.इन पर आधार कार्ड को करें अपडेट

पिहोवा उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने बताया कि आधार कार्ड को अपडेट करने का कार्य निरंतर जारी है। इसके लिए आमजन माईआधार.यूआईडीएआई.जीओवी.इन पर जाकर स्वयं आधार को अपडेट कर सकते है। इसके साथ-साथ नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर निर्धारित 50 रुपए शुल्क के साथ आधार कार्ड को अपडेट करवाया जा सकता है।

एसडीएम सोनू राम ने बताया कि आधार अपडेशन का कार्य ऑनलाईन निशुल्क या फिर अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर निर्धारित फीस देकर नवीनतम पहचान प्रमाण (पीओआई)/पता प्रमाण(पीओए) दस्तावेजों को जमा करके किया जा सकता है। आमजन को आवश्यक दस्तावेज जमा करके अपनी जानकारी को फिर से सत्यापित करने की आवश्यकता है, भले ही उनके जनसांख्यिकीय डेटा में कोई बदलाव न हो। यदि आपका मोबाइल नंबर आधार में पंजीकृत है तो, आप माईआधार पोर्टल पर जाकर इस सेवा का नि शुल्क ऑनलाइन लाभ उठा सकते है।

स्वयं ऑनलाइन अपडेशन की प्रक्रिया 14 जून 2023 तक

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आधार को अपडेट रखे, यदि आधार को अपडेट रखा जाता है तो, आमजन सरकारी सेवाओं और योजनाओं का समय पर लाभ प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने कहा कि आमजन को अपने संबंधित आधार कार्ड पर अपने पते के प्रमाण (पीओए) और पहचान के प्रमाण (पीओआई) दस्तावेजों को अपडेट करना चाहिए, भले ही पिछले 8-10 वर्षों में किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर या इसे ऑनलाइन करके अपडेट न किया गया हो। उन्होंने कहा कि आधार अपडेशन की प्रक्रिया को 14 जून 2023 तक स्वयं ऑनलाइन या फिर नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर निर्धारित फीस 50 रुपए जमा करवा कर करवाया जा सकता है।

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पहचान प्रमाण के रूप में आधार को स्वीकार करने से पहले आधार को सत्यापित जरुर करे ताकि इससे नकली व फोटोशॉप किए गए आधार कार्ड की पहचान करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : गर्भवती महिलाओं का डाटा आंगनवाड़ी और आशा वर्कर समय पर दर्ज करें – उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें : विश्व जल दिवस के अवसर पर बागवानी विभाग की ओर से खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE