अंबाला: योग फेडरेशन ने किया पौधरोपण

0
278

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
आज योगा फेडरेशन अंबाला ने राजकीय योगशाला सुभाष पार्क के समीप के प्रांगण में सोसायटी टू सेव सौल एंड साइल और वन विभाग के साथ पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें आंवला, हरड़, बेहेड़ा, नीम, अमलताश, मोहवा जामुन, बेल पत्थर सीता अशोक अमलतास सोहांजना औषधीय पौधे लगाए गए। फेडरेशन के प्रधान राजेंद्र विज ने इस मौके पर कहा कि आज समाज को पेड़ पौधों की बहुत जरूरत है और हमारी संस्था की एक कोशिश रहती है कि जब भी मौका मिले तब पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा औषधीय वाह वनस्पति पौधे लग सके।


उन्होंने समाज से अपील की लोगों को इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि करुणा काल में लोगों को यह एहसास हुआ की आॅक्सीजन की जरूरत जिंदगी बचाने में कितनी जरूरी होती है और हमारे प्राण वास्तव में भगवान में पेड़ों के हवाले ही किए हुए हैं अगर इसी तरह विकास होता गया और पेट करते हैं तो फिर यह विकास इंसान के लिए विनाश का कारण बन सकता। जितना ज्यादा हो सके उतने पेड़ लगाएं। वन विभाग के रेंजर आधिकारी था अनिल विज ने ग्रामीण पंचायतों से भी अपील करी कि अगर कोई पंचायत कम से कम 5 एकड़ जमीन मुहैया कराई जाए तो वह वहां पर एक हर्बल आॅक्सीजन पार्क की स्थापना विभाग करवाना चाहता है।

इस मौके पर मौजूद रेंज फॉरेस्ट आॅफिसर सुनील कुंडू ने बताया कि विभाग द्वारा उन्हें सवा दो लाख पौधे लोगों को मुफ्त में वितरित किए गए जो कि अंबाला जिला में लगाए जाने है और ज्यादातर पौधे लगाए भी जा चुके हैं। उन्होंने लोगों से फिर अनुरोध भी किया कि बरसातों के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें क्योंकि उसमें देखभाल की बहुत कम जरूरत पड़ती है। उन्होंने बताया कि उनके विभाग द्वारा नेशनल हाईवे के किनारे पंचायत की जमीन नगर परिषद की जमीन और अन्य जगह जहां भी खाली जगह मिलती है वहां पर पौधा लगाए गए हैं। इस मौके पर फेडरेशन के पैट्रन देवानंद, नंधी अग्रवाल, अश्वनी जैन, वर्किंग प्रधान गुरदेव सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सीए नीरज जैन , जनरल सेक्टरी नरेश भारद्वाज संगठन मंत्री सुनीता अरोड़ा, कमलजीत कोर, अकाउंटेंट हेमंत जैन खजांची पवन कोहली, नयना बब्बर और आरती सहगल ने भी पौधे लगाए।

SHARE