यमुनानगर : सौ दिन स्वच्छता के सफाई अभियान के तहत 100 कर्मचारियों ने की सफाई

0
401
Cleanliness campaign
Cleanliness campaign

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे 100 दिन स्वच्छता के विशेष अभियान के तहत वीरवार को नगर निगम की ओर से जगाधरी रेलवे बाजार की सफाई की गई। अभियान के तहत निगम के लगभग 100 कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे तक रेलवे बाजार व आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह साफ किया। निगम कर्मचारियों ने ऐसी जगह को भी साफ किया, जहां बहुत कम सफाई होती थी। नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के आदेशानुसार निगम की ओर से 100 दिन स्वच्छता के अभियान के तहत हर रोज दोपहर दो बजे से पांच बजे तक निगम के वार्डो में सफाई की जा रही है। वहीं, हर वीरवार को सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है। वीरवार सुबह करीब 6 बजे निगम के सीएसआई हरजीत सिंह व सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज के नेतृत्व में 100 कर्मचारी जगाधरी रेलवे बाजार पहुंचे। सीएसआई ने पहले कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाकर टीमों का गठन किया।

सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज, सेनेटरी इंस्पेक्टर बिट्टू, सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया, एएसआई सचिन कांबोज, एएसआई कृष्ण कुमार, एएसआई सुमित बेंस, एएसआई सतबीर, एएसआई फूल सिंह व मंगलेश की देखरेख में कर्मचारियों ने बाजार की सफाई शुरू की। कर्मचारियों ने इस दौरान रेलवे बाजार की हर दुकान के बाहर व रोड के दोनों तरफ सफाई की। इसी तरह चौक बाजार, खेड़ा मार्र्कीट व आसपास इलाकों की भी सफाई की गई। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि नगर निगम का यह अभियान तभी सफल होगा, यदि शहरवासी इसमें अपना सहयोग दें। शहरवासी अपने घरों से निकलने वाली गंदगी को खुले में न डाले। न ही नालों व नालियों में डाले। कचरा केवल कूड़ादान में ही डाले। संयुक्त आयुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि सौ दिन स्वच्छता अभियान के तहत हम हर वीरवार को शहर के सार्वजनिक स्थानों पर गहनता से सफाई कर रहे है। आगे यह अभियान लघु सचिवालय, यमुनानगर व जगाधरी सिविल अस्पताल, रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी चलाया जाएगा।

आगे इन स्थानों पर की जाएगी सफाई
निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि यह अभियान 28 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। 19 अगस्त को आईटीआई, 26 अगस्त को लघु सचिवालय, दो सितंबर को सिविल अस्पताल जगाधरी, 9 सितंबर को कन्हैया साहिब चौक से गाबा अस्पताल तक जगाधरी रोड, 16 सितंबर को चिट्टा मंदिर व आसपास, 23 सितंबर को सब्जी मंडी में सफाई अभियान चलाया जाएगा। 30 सितंबर को शहर के मुख्य पार्कों में सफाई व फूल पत्तों का कंपोस्ट विधि से निस्तारण, सात अक्तूबर को खेड़ा बाजार जगाधरी, 14 अक्तूबर को शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक तक, 21 अक्तूबर को जगाधरी के झंडा चौक से पत्थरों वाला बाजार व 28 अक्तूबर को संतपुरा गुरुद्वारा से एमएलएन कालेज तक सफाई की जाएगी।

SHARE