यमुनानगर: यमुनानगर व जगाधरी के मुख्य मार्गों पर होगी दूधिया रोशनी

0
312
The road will soon be lit with decorative lights
The road will soon be lit with decorative lights

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

ट्विनसिटी की चार मुख्य मार्ग जल्द ही डेकोरेटिव लाइटों से जगमग होंगें। इससे जहां शहर की सड़कें दूधिया रोशनी से जगमगाएंगी, वहीं शहर की सुंदरता बढ़ेगी। शहर के सौंदर्यकरण को ध्यान में रखते हुए मेयर मदन चौहान की ओर से यह फैसला लिया गया था। हाल ही में हुई नगर निगम हाउस की बैठक में वे यह प्रस्ताव लाए। इस प्रस्ताव पर हाउस ने सहमति जताई। प्रथम चरण में टिवनसिटी के चार मुख्य मार्ग चिन्हित किए गए हैं। ये चारों शहर के मुख्य मार्ग हैं। इनमें से दो मार्ग यमुनानगर जोन व दो जगाधरी जोन के हैं। चारों मार्गों पर डेकोरेटिव लाइट लगाने का प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। जल्दी ही इसका एस्टीमेट बनाकर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फिल्हाल शहर के मॉडल टाउन में नेहरू पार्क से पुलिस अधीक्षक आवास होते हुए गोविंदपुरी रोड तक डेकोरेटिव लाइटें लगी हुई हैं। जो बहुत सुंदर व आकर्षक है। इनकी दुधिया रोशनी है। जो शहर की सुंदरता का चार चांद लगा रही है।

इन मार्गों पर लगाई जाएंगी डेकोरिटिव लाइटें

 -रेलवे रोड के प्यारा चौक से नेहरू पार्क तक।
– मातेश्वरी अहिल्या बाई होल्कर (मधु) चौक से कन्हैया साहिब चौक तक।
– जगाधरी में बिलासपुर रोड से सिविल अस्पताल होते हुए झंडा चौक तक।
– जगाधरी पीड्ब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रोड पर।

अभी ये है स्थिति

शहर के वीआईपी रोड से मशहूर प्यारा चौक से नेहरू पार्क तक सड़क का निर्माण कुछ ही माह पहले पूरा हुआ। फिलहाल इस मार्ग पर लाइटों की व्यवस्था नहीं है। दोनों ओर डेकोरेटिव लाइटें लगने के बाद इस मार्ग पर जहां अंधेरा दूर होगा। साथ ही सुंदरता भी बढ़ जाएगी। मार्ग पर एक लाइट से दूसरी लाइट के बीच की करीब 25 मीटर की दूरी रहेगी। मातेश्वरी अहिल्या बाई होल्कर चौक से कन्हैया साहिब चौक तक एलइडी लाइटें लगी हैं लेकिन इनमें से काफी खराब रहती हैं। बिलासपुर रोड से झंडा चौक जगाधरी तक भी यही स्थिति है।

शहर में लगे हैं स्ट्रीट लाइटों के 25 हजार प्वाइंटस

नगर निगम एरिया में स्ट्रीट लाइटों के कुल 25 हजार स्ट्रीट प्वाइंट लगे हुए हैं। जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाकर करीब 35 हजार तक की जाएगी। इसके अलावा सभी सामान्य लाइटों को एलइडी में कन्वर्ट किए जाने की भी योजना है। इसके लिए क्लस्टर बनाकर टैंडर लगाया गया है। इसके अलावा शहर में स्ट्रीट लाइट संबंधित समस्या के लिए निगम की ओर से 9595130130 जारी किया गया है। जहां स्ट्रीट लाइट खराब होने संबंधित शिकायत की जा सकती है।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि हमारा शहर सुंदर व स्मार्ट बने, इसको लेकर हम गंभीरता से कार्य कर रहे है। शहर के चार मुख्य मार्गों पर डेकोरेटिव लाइटों लगाने का प्रस्ताव मीटिंग में पास किया गया था। इसको लेकर प्रक्रिया तेज की गई है। जल्द ही एस्टीमेट तैयार कर लाइटों के लगवाने का काम शुरू करवाया जाएगा।

SHARE