यमुनानगर : ऐलनाबाद का उप चुनाव जीते ही सरकार में भगदड़ मच जाएगी : चौटाला

0
346

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने नौकरियां दी थी कोई गलती नहीं की फिर भी उन्होंने 10 साल की सजा कांग्रेस के राज में काफी है। सत्ता बदलने के बाद भी उनकी सजा कम नहीं की गई वह फिर भी सजा काटते रहे अब उनकी सजा पूरी हुई तो वह जैसे ही जेल से निकले तो सबसे पहले आंदोलन कर रहे किसानों के बीच में और उन्हें अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि नौकरी लेने वाले नौकरी करते रहे और रहे 10 साल की सजा भुगत रहे लेकिन फिर भी वह हार मानने वाले नहीं हैं उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन काले कानून बनाए हैं जिन्हें रद्द करवाने के लिए किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं और वह किसानों के साथ है। उन्होंने कहा कि आज सत्ता गलत लोगों के हाथ में आ गई जिस कारण युवा बेरोजगार घूम रहे हैं आम जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चाह रहे थे कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जेल में रहेंगे और इनेलो खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ उनके साथ लोग जुड़े और आज वह बाहर आकर फिर से लगातार समेलन कर रहे हैं और जनता उनके साथ जुड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि यह संगठन को ज्यादा मजबूत बनाकर फिर से इनेलो की सरकार प्रदेश में बननी चाहिए ऐसा हमें संकल्प लेना चाहिए। हरविंदर सिह छतवाल निगम के पूर्व सेनेटरीइंसपेक्टर ने इनलो ज्वाइन किया: उन्होंने कहा कि इनेलो सरकार सत्ता में थी तो उन्होंने अनेक विकास कार्य की हर एक श्मशान घाट के रास्ते पक्के किये है, इसके अलावा पंचायत के द्वारा अनेक विकास कार्य करवाए हैं।
उन्होंने कहा कि आज वह वादा करके जा रहे हैं कि चौधरी देवीलाल के सपनों को साकार करते हुए आम नागरिक के मूलभूत सुविध दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह सरकार बनने पर हर एक वर्ग को सम्मान नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की बनेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव सरकार जाने की सोच रही है। क्योंकि यहां से प्रकार सत्ता पलटी हुई नजर आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव टाल रही है क्योंकि उन्हें पता है कि हाथ से जाने वाली है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद का चुनाव जब जीतोगे तो सरकार में भगदड़ मच जायेगी।