यमुनानगर : जल्द नंबरदारों के खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां की जाए : नायब सिंह

0
526
radaur
radaur

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
 सरकार द्वारा पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से नंबरदारों की नई नियुक्ति न किए जाने से जिले के नंबरदारों में भारी रोष है। नंबरदारों की नई नियुक्ति की मांग को लेकर जिले व ब्लॉक के नंबरदार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व प्रशासन के अन्य अधिकारियों से भी मिल चुके है। सरकार से नंबरदारों की इस मांग को पूरा करने का आश्वासन भी मिला। लेकिन आज तक नये नंबरदारों की नियुक्ति किए जाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया। ब्लॉक के कई गांवों में नंबरदारों की मृत्यु होने से नंबरदार के पद खाली पड़े हुए है। जिससे लोगों को अपने कार्य करवाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों में सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष देखा जा रहा है। इस बारे जिला उपप्रधान ऋषिपाल व नंबरदार एसोसिएशन ब्लॉक रादौर के प्रधान नायब सिंह खुर्दबन ने शुक्रवार को रादौर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष के दौरान जिले के हर ब्लॉक में नंबरदारों की मृत्यु होने पर नंबरदारों के पद खाली पड़े हुए है। जिन पर नई नियुक्ति नहीं की गई। इस दौरान रादौर ब्लॉक में 8 नंबरदारों की मौत हो चुकी है। उनकी जगह सरकार व प्रशासन ने नए नंबरदार नियुक्त नहीं किए है। उन्होंने कहा कि सरकार नंबरदारों की समस्याओं की ओर ध्यान दे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नंबरदारों के पद को खत्म करने पर तुली हुई है। सरकार चाहे तो उनका मानदेय खत्म कर दे, लेकिन नंबरदार के पद को खत्म न किया जाए। नंबरदार दशकों से गांव मेें भाईचारा बनाने, प्रशासन व जनता के बीच कड़ी का काम करता आ रहा है। उनकी मांग है कि नंबरदारों के खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने नंबरदारों को 2018 में मोबाइल फोन देने की घोषणा की थी। जो आज तक पूरी नहीं हुई। वहीं आयुष्मान योजना का लाभ देने के लिए सरकार ने नंबरदार के परिवार की आय 1 लाख, 80 हजार तक होने पर ही लाभ मिलने की घोषणा की है। उनकी मांग है कि सरकार इस शर्त को हटाकर सभी नंबरदारों को एक समान आयुष्मान योजना का लाभ दे। इस अवसर पर शिवकुमार संधाला, वेदप्रकाश बकाना, बलराम, ओमप्रकाश ठसका, संदीप राणा, मास्टर धर्म सिंह, पवन राणा आदि मौजूद रहे।